देहरादून से पूजा दानू की रिपोर्ट

जनपद  टिहरी गढ़वाल के कीर्ति नगर ब्लाक में आज सुबह से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त हो गया है आज हुई बारिश से हाल में बने एन एच 58,सड़क मार्ग के ज़ियालगढ पुल को ख़तरा पेदा हो गया है बारिश के कारण ऊफनते गदेरे ने पुल के पिलर को नुक़सान पहुँचाना आरम्भ हो गया है 

 

साथ ही तेज़ बारिश कारण सड़क पर खड़ी कार ऊफनते गदेरे में बह गयी ग़नीमत रही की कार में उस समय कोई व्यक्ति सवार नही था वरना कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी वही बारिश के कारण ज़ूयाल गढ़ में लोगों के खेत भी बह गए आम के बगीचों को भी बहुत नुक़सान पहुँचा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here