भारत में कोरोना वायरस महामारी थमने का नाम नहीं ले रही है। पिछले 24 घंटे में देश के अंदर 93 हजार के ज्यादा लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। देश में कोविड-19 के कुल मरीजों का आंकड़ा 53 लाख के पार पहुंच गया है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे के अंदर 1200 ज्यादा मरीजों की मौत हुई है, जिन्हें मिलाकर अब देश में इस घातक वायरस से मरने वालों का आंकड़ा भी 85 हजार के पार हो गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में 93,337 कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1,247 मरीजों की मौत हुई है। अब देश में इस घातक वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 53 लाख के आंकड़े को पार कर 53,08,015 तक पहुंच गई है। जबकि इनमें से अब तक देशभर में 85,619 मरीज अपनी जान गवां चुके हैं। फिलहाल देश में कोविड-19 के 10,13,964 सक्रिय मामले हैं।
अच्छी बात यह है कि देशभर में अब तक 42,08,432 मरीज इलाज के बाद संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। उधर, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, भारत में 18 सितंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 6,24,54,254 सैंपल टेस्ट किए गए हैं, जिनमें से 8,81,911 सैंपल कल टेस्ट किए गए।
उत्तराखंड में 40 हजार पार आंकड़ा
उत्तराखंड में दो दिन की राहत के बाद फिर से कोरोना विस्फोट हुआ। उत्तराखंड में शनिवार को सबसे ज्यादा 2078 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। जबकि 14 मरीजों की मौत हुई। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 40085 हो गया है जबकि मरने वालों की संख्या 478 हो गई है।
शनिवार को सबसे ज्यादा मरीज हर बार की तरह देहरादून से मिले। दून में 668 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। तो वहीं उधमसिंह नगर में 397, हरिद्वार में 289, नैनीताल में 231, पौड़ी में 99, पिथौरागढ़ में 3 9, रुद्रप्रयाग में 13, चमोली में 54, टिहरी में 146, अल्मोड़ा में 43, बागेश्वर में 13, चंपावत में 19 और उत्तरकाशी में 67 संक्रमित मिले। राज्य में 12465 एक्टिव केस हैं। शनिवार को 878 मरीज ठीक होकर घर गए जबकि अभी तक ठीक होने वालों की संख्या 26973 हो गई है।