दिल्लीः भारत में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ रहा है। भारत में हर रोज 90 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि भारत के लिए एक अच्छी ख़बर भी है कि कोरोना से ठीक हुए मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है।
पिछले 24 घंटे में देश में 86,961 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए। वहीं 43 लाख 96 हजार 399 मरीज ठीक भी हुए। देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 54 लाख 87 लाख 581 तक पहुंच गया है। इस वक्त देश में एक्टिव केसों की संख्या 10,03,299 है। इसके साथ ही भारत की रिकवरी रेट कुल वैश्विक रिकवरी रेट का 19% है।
उधर उत्तराखंड में कोरोना का आंकड़ा 41777 हो गया है। सोमवार को 814 कोरोना के नए केस आए, जबकि 1172 मरीज ठीक हुए। इसके साथ ही उत्तराखंड में ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा 29000 हो गया है। वहीं 12075 केस उत्तराखंड में एक्टिव हैं। उत्तराखंड में अभी तक कुल 501 मौतें हो चुकी है।
देहरादून में सोमवार को सबसे ज्यादा 309 कोरोना मरीज मिले, तो उधमसिंह नगर में 95, हरिद्वार में 110, नैनीताल में 111, पौड़ी में 24, पिथौरागढ़ में 4, रुद्रप्रयाग में 15, चमोली में 9, टिहरी में 23, अल्मोड़ा में 74, बागेश्वर में 5, चंपावत में 13, उत्तरकाशी में 22 संक्रमित मिले। वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से सामाजिक दूरी के पालन करने और मास्क पहनकर ही बाहर निकलने की अपील की।