केदारनाथ :जो कह रहे है सोना पीतल में तब्दील हो गया वे लोग सुनियोजित साजिश के तहत इस प्रकार का दुष्प्रचार कर रहे हे…
सोना पीतल में तब्दील हो गया जैसे आरोप के बाद बद्री केदार समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि कुछ लोग सुनियोजित साजिश के तहत इस प्रकार का दुष्प्रचार किया जा रहा है और केदारनाथ धाम जी की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं उन्होने कहा कि मैं आपके माध्यम से अवगत कराना चाहूंगा कि गत वर्ष महाराष्ट्र के एक दानी दाता ने हमसे संपर्क किया था और उन्होंने इच्छा प्रकट की थी कि वह केदारनाथ धाम का जो गर्भ ग्रह है उसको स्वर्ण मंडित कराना चाहते हैं और उन दानी दत्ता ने अपने स्तर से इस कार्य को संपन्न कराया था, संपादित कराया था, उनके खुद के ज्वेलर्स थे उन के माध्यम से कार्य कराया गया..
मंदिर समिति की इसमें यह भूमिका रही कि मंदिर समिति ने केवल उसको देख रेखा की और उसके अलावा जो पुरातत्व विभाग के विशेषज्ञ भी वहां पर उपस्थित थे उनकी मौजूदगी में ही सारा कार्य संपादित कराया गया और
इसके साथ ही दानी दाता
द्वारा मंदिर समिति से इसके एवज में किसी प्रकार का कोई लाभ नही लिया गया ना कोई मांग की गई और ना मंदिर समिति ने उनके साथ में किसी प्रकार का कोई समझौता किया
ना दानी दाता की ओर से हमसे कोई शर्त रखी गई और यहां तक कि उन्होंने अपना नाम प्रकट करने की अपेक्षा भी नहीं रखी
इसके अलावा कई बार लोगों इनकम टैक्स में छूट के लिए 80जी का सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए दान भी करते हैं लेकिन उन्होंने हमसे ना 80 जी का प्रमाण पत्र न लिया ओर ना हमने उनको दिया
तो कुल मिलाकर इस हिसाब से हम देखे तो सारी चीजें स्पष्ट और इसमें किसी प्रकार का कोई लुकाछिपी वाला कोई मामला नहीं है
लेकिन आप जानते हैं कि विगत वर्षों से केदारनाथ धाम में बड़ी भारी संख्या में श्रद्धालु तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं और नया एक रिकॉर्ड नया कीर्तिमान वहां पर श्रद्धालुओं की संख्या का स्थापित हो रहा तो कुछ लोगों को यह जो केदारनाथ धाम में इतनी बड़ी संख्या में जो श्रद्धालु आ रहे हैं ये उन लोगों को रास नहीं आ रहा है ..
इसलिए वह किसी भी प्रकार से यात्रा में बाधा उत्पन्न करना चाहते हैं ओर धाम की छवि को खराब / धूमिल करना चाहते हैं
सोने की जगह पीतल के प्लेट लगाने वाली भ्रामक बातें हैं ..अजेंद्र अजय ने कहा कि ऐसे आरोप लगाने वालों को या जो इस प्रकार की बात कर रहे हैं मैं उनको आमंत्रित करता हूं.. वह स्वयं जाकर देख सकते हैं केदार नाथ धाम में…. में उन सभी को आमंत्रित करता हूं कि वह अपने अपने एक्सपर्ट के साथ जाए .. ओर उन्हें कोई असंतोष है तो वह जांच करा सकते हे..
वही राजनीति करने वालों को भी
अजेंद्र अजय ने जवाब देते हुए कहा कि सबसे पहले तो मैं यह स्पष्ट करना चाहूंगा कि जो कांग्रेसी या समाजवादी पार्टी है
इनकी हमेशा से ही हिंदू विरोधी मानसिकता रही है..
हिंदुओं के जो मान बिंदुओं रहे.. जो हिंदू की परंपरा रही है उनकी इन्होने धज्जियां उड़ाई है..
उन्होने कहा कि मैं कहना चाहता हूं पूछना चाहता हूं कांग्रेसी और समाजवादी पार्टी के नेताओं से यह बताएं कि जो देश में तमाम जो अवैध मस्जिद है, मदरसे है इन पर जो चंदा आता है.. जो फंडिंग होती है .. इस पर उन्होंने आखिर क्यों जांच की मांग नही कि..आखिर क्यों सवाल नहीं उठाए…