चंपावत उपचुनाव के फाइनल नतीजे आ चुके हैं। जिसमें सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ऐतिहासिक विजय हासिल की है। उन्‍हें कुल 58258वोट मिले हैं। कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को 3233 मत मिले। वहीं सपा समर्थित प्रत्याशी को 402और निर्दल प्रत्याशी हिमांशु गडकोटी को 413मत मिले हैं। सीएम के सामने सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई है।


सीएम धामी ने 55025 वोटों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। चुनाव में ईवीएम से 62898 मत और पोस्टल बैलेट से 1303 वोट पड़े थे। सीएम धामी की जीत के बाद से भाजपा में जश्न का माहौल है। पीएम मोदी और सीएम योगी ने ट्वीट कर धामी काे ऐतिहासिक जीत की बधाई दी है।

55025 मतों से जीते पुष्कर धामी

भाजपा, पुष्कर सिंह धामी 58258
कांग्रेस, निर्मला गहतोड़ी 3233
सपा, मनोज कुमार भट्ट 402
निर्दलीय, हिमांशु गड़कोटी 413
नोटा 377
कुल मतदान 62898 (पोस्टल मत 1303)

पीएम मोदी और योगी ने ट्वीट कर धामी को ऐति‍हासिक जीत की दी बधाई

मजबूत संगठन और कुशल रणनीति ने सीएम धामी के ऐतिहासिक जीत की रखी नींव

चंपावत उपचुनाव में मतदान के मामले में महिलाओं ने पुरुषों को पछाड़ा

55025 मतों से जीते पुष्कर धामी
भाजपा, पुष्कर सिंह धामी 58258
कांग्रेस, निर्मला गहतोड़ी 3233
सपा, मनोज कुमार भट्ट 402
निर्दलीय, हिमांशु गड़कोटी 413
नोटा 377
कुल मतदान 62898 (पोस्टल मत 1303)

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चम्पावत उप चुनाव में ऐतिहासिक जीत पर उत्तराखण्ड की जनता विशेष रूप से चम्पावत की जनता का आभार व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि “मैं उत्तराखंड की महान जनता का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। ये उसी जनता की जीत है जिसने मुझ जैसे सामान्य कार्यकर्ता को अपने सर माथे पर बिठाया है। ये आपके भरोसे की जीत है। ये जीत मुझे उत्तराखंड की जनता की सेवा में प्राणपण से जुटे रहने का आदेश दे रही है।
इस मौके पर मैं अपने यशस्वी प्रधानमंत्री का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं जिनके सतत मार्गदर्शन ने मुझे इस लायक बनाया कि आज मैं उत्तराखंड की जनता के स्नेह और आशीर्वाद का पात्र हूं।
प्रधानमंत्री मोदी की सेवा, साधना और तपस्या हम सभी के लिए आदर्श का एक मानक बन चुकी है। ये एक ऐसा मानक है जिसकी ओर बढ़ते हुए हम खुद को निखारते जाते हैं, जन सेवा की राह में स्वयं को मांजते जाते हैं।

चंपावत विधानसभा का ये उपचुनाव केवल जीत हार की लड़ाई नहीं थी। इस उपचुनाव की ओट में उत्तराखंड को सजाने, संवारने और प्रगति का स्वर्णिम अध्याय रचने के स्वप्न भी छिपे हुए थे।
ये 55025 वोटों की ऐतिहासिक जीत इन्हीं सपनो को पूरा करने के संकल्प की प्रतिध्वनि है। हमने प्रधानमंत्री मोदी के आशीर्वाद से उत्तराखंड की जनता के जीवन को सुखमय बनाने का यज्ञ शुरू किया है। ये जीत इस यज्ञ की पूर्णता की दिशा में एक अभूतपूर्व कदम साबित होगी।

मैं अपने चंपावत के लोगों को भी यकीन दिलाता हूं कि उनकी हर पुकार, हर आग्रह, हर आदेश पर मैं स्वयं सेवा में हाज़िर रहूंगा। मैं इस प्रदेश का मुख्यमंत्री हूं। मेरे जीवन का मकसद ही इस प्रदेश की सेवा है। पर एक जनप्रतिनिधि होने के नाते चंपावत के प्रति मेरे कुछ विशिष्ट उत्तरदायित्व भी हैं। मैं पूरे मनोयोग और समर्पण से उन उत्तरदायित्वों की सिद्धि की कोशिश करूंगा। चंपावत की जनता ने विरोधियों के जिस छ्द्य जाल को अपनी दूरदर्शी आंखों से भेदकर मुझे ये जीत दिलाई है, उनके प्रति मेरे हृदय में सदैव के लिए विशेष आभार है। एक बार फिर से उत्तराखंड की इस महान जनता को मेरा सादर प्रणाम और अभिवादन।”

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here