पहाड़ में भी ब्लैक फंगस का बढ़ता खतरा! उत्तरकाशी में मिला संदिग्ध मरीज! रेफर
उत्तरकाशी: उत्तराखंड में कोरोना कहर के बीच कोविड की दूसरी लहर के साथ अब ब्लैक फंगस बीमारी का प्रकोप देश के साथ ही प्रदेश में भी बढ़ रहा है. पहाड़ी जिलों में भी ब्लैक फंगस का असर दिखने लगा है. उत्तरकाशी जिला अस्पताल में ब्लैक फंगस का संदिग्ध मरीज मिला है.
डॉक्टरों के मुताबित मरीज की आंखों में सूजन की शिकायत है, साथ है देखने में परेशानी हो रही है. जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद संदिग्ध मरीज को हायर सेंटर एम्स रेफर कर दिया है.
दरअसल अस्पताल के सीएमएस डॉ. एसडी सकलानी ने बताया कि अस्पताल की ओपीडी में मंगलवार को एक संदिग्ध मरीज सामने आया. जिसकी आंखों में सूजन की शिकायत थी. उसे देखने में भी परेशानी हो रही थी. यह मरीज अभी कुछ दिन पहले ही कोविड से ठीक होकर घर लौटा है.
डॉ. सकलानी ने बताया कि मरीज की प्रारम्भिक जांच के बाद उसे मैक्स अस्पताल रेफर किया गया. जहां से डॉक्टरों ने उसे एम्स भेज दिया. फिलहाल मरीज के डायग्नोसिस और बायोप्सी टेस्ट के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी.