TSR-1 ने तारीख़ दर तारीख़ TSR-2 को किया एक्सपोज़!कुंभ कोविड फ़र्ज़ी जांच घोटाले में सीएम तीरथ दोषियों को न बख़्शने का ढोल पीट रहे और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र उनकी ही पोल खोल रहे
देहरादून: हरिद्वार महाकुंभ में फ़र्ज़ी कोविड टेस्टिंग घोटाला तीरथ सरकार के गले की फाँस बन गया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने हाईकोर्ट सिटिंग जज की निगरानी में जांच की माँग तो की ही है। कोरोना मौतों को लेकर सीएम तीरथ के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की माँग भी कर डाली है।
ये तो रही विपक्षियों के हमले की बात लेकिन सीएम तीरथ सिंह रावत को असल चोट पहुँचा रहे हैं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत। वैसे जंग का आगाज खुद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने यह कहकर किया था कि कुंभ में कोविड के नाम पर हुआ फ़र्ज़ी टेस्टिंग स्कैम उनके सीएम बनने से पहले का पुराना मामला है लेकिन वे जांच कराकर दूध का दूध और पानी कर पानी कर देंगे। मतलब साफ था कि मुख्यमंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री के सिर इस घोटाले का ठीकरा फोड़ अपना दामन बचाना चाहा। लेकिन अब मुख्यमंत्री तीरथ के वार पर पलटवार की बारी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की थी और टीएसआर-1 लगातार मुख्यमंत्री पर कुंभ में फ़र्ज़ी टेस्टिंग को लेकर हमला बोल रहे हैं। टीएसआर ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा कि कुंभ के सुपर स्प्रेडर बनने को लेकर उनकी चिन्ता और डर निर्मूल नहीं थे बल्कि ये आज सच साबित हो गया है। टीएसआर ने कहा कि इसी आशंका के चलते उन्होंने कई कड़े कदम कुंभ आयोजन के दौरान उठाए थे।
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कुंभ में फ़र्ज़ी कोरोना टेस्टिंग 10 मार्च से पहले होने के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा है,