देहरादून

सूत्रों के हवाले से ख़बर आ रही है कि पुष्कर सिंह धामी पुनः राज्य की कमान ना सभाले उसके लिए एक पूर्व मुख्यमंत्री ने खुलकर  विरोध करना आरभं कर दिया है जानकार बता रहे है कि इस विरोध में उन्हें समर्थन देने वाले खुद मुख्यमंत्री के दूसरे दावेदार बताए जा रहे है..जो त्रिवेंद्र की सरकार से लेकर धामी सरकार में पावर वाले कैबिनट मंत्री रहे है

वही सूत्र ये भी बता रहे है कि दूसरी तरह भाजपा हाईकमान इन बातों पर भी गौर कर रहा है कि उत्तराखण्ड के अंदर लगभग 4 साल तक भाजपा का वोट ग्राफ कहा था ,ओर क्यो उनको मुख्यमंत्री पर मुख्यमंत्री बदलने पड़ा .. राजनीति के जानकार बताते है कि भाजपा उत्तराखण्ड में लगभग 19 से 25 सीटों पर सिमट रही थी ऐसा खुद भाजपा द्वारा कराए गए कही सर्वे की कहानी थी
लेकिन 5 जुलाई से कमान जब धामी के हाथ मे सौपी गई तो धामी ने सबसे पहले रोजगार के रास्ते खोल नोजवानो की नाराज़गी को दूर किया , फिर उन सभी फैसलों को पलट जिससे भाजपा के वोट ग्राफ पर फर्क पढ़ चुका था उनमें से देवस्थानम जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे भी शामिल थे
कब दिनों में ही धामी की लोकप्रियता, बढ़ने लगी और उनके सरल सौम्य ,स्वभाव की हर तरफ जमकर तारीफ होने लगी
बस यही बात धामी के राजनैतिक विरोधियों को सताने लगी
ओर जब पीएम मोदी में धामी को मेरा मित्र सहित युवा ऊर्जावान मुख्यमंत्री के नाम से संबोधित किया जनता के सामने तो इन शब्दों ने कही पूर्वो के जख्मो पर नमक डालने का काम कर डाला
उसके बाद बची कसर तभ पूरी हुई जब उत्तराखंड में भाजपा के चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने ऐलान कर दिया कि उत्तराखंड में भाजपा की सरकार बनते ही धामी फिर होंगे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री
बस इस बात के बाद से ही पुष्कर सिंह धामी के राजनीतिक विरोधियों ने उन्हें खटीमा में हराने का रच डाला पूरा षड्यंत

अब जानिए क्या हुवा खटीमा में
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ बहुत बड़ा भितरघात हुआ है। पूरी प्लानिंग के साथ पार्टी के अंदर के ही कुछ बड़े किरदारों ने इसमें भूमिका निभाई है, ऐसी पुख्ता सूचनाएं निकलकर बाहर आ रही हैं। इसके परिस्थितिजन्य प्रमाण मौजूद हैं, जिन्हें खुली आंखों से देखा जा सकता है।
इस चुनाव में मतदान के बाद भाजपा के कम से कम एक दर्जन उम्मीदवारों ने भितरघात के आरोप लगाए थे। भितरघात का मतलब है पार्टी के अंदर ही अपने प्रत्याशी को हराने के लिए काम किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐसे कोई आरोप नहीं लगाए, लेकिन पूरे चुनाव में एक तरफ वह अपनी सीट को देखते रहे, दूसरी तरफ दल का नेता होने के नाते अन्य प्रत्याशियों के क्षेत्र में भी उपस्थिति दर्ज कराते रहे। तब एक बात सामने आई थी कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अकेले पूरे राज्य में दौरे कर रहे हैं, ओर पार्टी के दूसरे बड़े नेता अपने क्षेत्र से बाहर नहीं निकल रहे हैं। इस वजह से वह अपने क्षेत्र में पूरा समय नहीं दे पाए।
जहां तक भितरघात की बात है, पिछले दो चुनावों में जो उन्होंने जीते तब भी स्थानीय स्तर पर भितरघात हुआ है। ये चिन्हित लोग हैं, इस बार भी उन्होंने अपना काम किया है, लेकिन इस बार का भितरघात यहीं तक सीमित नहीं रहा। इस बार भितरघात को लेकर कुछ बड़े नामों की चर्चा है। चूंकि भाजपा हाईकमान ने पुष्कर सिंह धामी के चेहरे पर चुनाव लड़ने की घोषणा की थी, इस स्थिति में पूर्ण बहुमत से या फिर जोड़-तोड़ से सरकार बनने की स्थिति में उन्हें ही मुख्यमंत्री बनना तय था। पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री की कुर्सी से दूर करने का एक ही रास्ता हो सकता था कि उन्हें चुनाव में हराया जाए और भिरतघातियों ने यह कर दिखाया।
भितरघात के लिए किस तरह की कूटरचना की गई, इसके संकेत भी सामने आ रहे हैं। खटीमा सीट पर मतदाता वर्ग पर नजर डालते हैं तो वहां सबसे अधिक पहाड़ी वोटर हैं, तो दूसरे स्थान पर थारू जनजाति के लोग हैं। इसके अलावा पंजाबी, बनिया और मुस्लिम समुदाय का भी अच्छा खासा वोट वर्ग वहां मौजूद है। पहाड़ी और थारू मतदाता इस सीट पर निर्णायक स्थिति में हैं। भाजपा-कांग्रेस के दोनों उम्मीदवार पहाड़ी वर्ग से आते हैं, पहाड़ी वोटरों पर दोनों का अपना प्रभाव रहा है। मुख्यमंत्री बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी का प्रभाव पहाड़ी वोटरों में अधिक हो गया, लेकिन धामी के प्रभाव को पहाड़ी वोटर में कम करने के लिए धामी के खिलाफ पंडितवाद चलाया गया।
इस क्षेत्र में पहाड़ी वोटरों के बाद थारू वोटर सबसे अधिक हैं। उन्हें धामी के खिलाफ करने के लिए एक सूचना प्रसारित कराई गई कि यदि भाजपा सत्ता में आती है और धामी मुख्यमंत्री बनते हैं तो थारूओं की जमीन उनके हाथ से चली जाएगी। गौरतलब है कि बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रमेश सिंह, जो कि थारू वर्ग से हैं को इस बार सिर्फ 937 वोट मिले हैं, 2017 के चुनाव में इन्हें 17 हजार से अधिक वोट मिले थे। थारू वोट को प्रभावित करने के लिए पानी की तरह पैसा बहाया गया। इस सूचना को  घर-घर पहुंचाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाया गया। कांग्रेस प्रत्याशी इतने सक्षम नहीं थे, वह इतना खर्च कर पाते। स्थानीय पत्रकार बताते हैं कि यह पैसा देहरादून से लेकर हरिद्वार , ओर पहाड़ के एक जिले से पहुचा यही वजह थी कि कांग्रेस प्रत्याशी विज्ञापन प्रकाशन से लेकर वाहनों के संचालन में बहुत बड़ी राशि खर्च की। इसको लेकर भी लोग आश्चर्यचकित थे। इससे कांग्रेस प्रत्याशी का मजबूती से प्रचार किया गया। सबसे बड़ी बात यह है कि थारू समुदाय के वोट एकमुश्त कांग्रेस प्रत्याशी को दिलाने के लिए इस पैसे का बहुत ही रणनीतिक तरीके से उपयोग किया गया।
अब तक की स्थिति के अनुसार खटीमा सीट से सबसे बड़े वोट वर्ग पहाड़ियों पर धामी का प्रभाव सबसे अधिक रहा है, जिसके दम पर वह पिछले दो चुनाव जीते हैं। भाजपा के प्रभाव से दूसरे वोट वर्ग से भी उन्हें वोट मिलते रहे हैं। पहाड़ियों के बीच ठाकुर-पंडितवाद चलाकर उन्हें तोड़ने की कोशिश हुई है। इसमें बहुत अधिक सफलता मिलने की संभावना नहीं दिखती। लेकिन यूनिफार्म सिविन कोड के नाम से मुुस्लिम और जमीनों के नाम से थारू वर्ग को एकतरफा धामी के खिलाफ किया गया। बहुत बड़ी मात्रा में पैसा बहाए बिना यह सब कर पाना संभव नहीं था।
इस तरह खटीमा सीट पर पहाड़ी वोटरों में ठाकुर-पंडितवाद चलाया गया। मुस्लिम वोटरों में को धु्रवीकृत करने के लिए यूनिफार्म सिविल कोड के नाम से डराया गया और थारू वोटरों को भाजपा से दूर करने के लिए भाजपा के सत्ता में आने पर उनकी जमीनों को दूसरे समुदायों के नाम करने को लेकर डराया गया। खटीमा में जो इस तरह का धु्रवीकरण बना वह धामी के हार का कारण बना। इसके लिए दिल्ली , हरिद्वार और देहरादून से आई धन की बड़ी खेप ने बड़ा काम कर दिया। इस पैसे के पीछे मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नजर गड़ाए कुछ स्थापित नामों की ओर भी इशारा किया जा रहा है। हालांकि भाजपा के महामंत्री कैलाश विजयवर्गीज से जब ये सवाल पूछा था तो उन्होने इसे या भितरघात को फिजूल की बात कह कर दरकिनार करने की कोशिश की है।
बहराल बात यही है कि यदि ऐसे भिरतघातियों पर एक्शन नहीं हुआ तो पार्टी के भविष्य के लिए यह घातक हो सकता है। यदि 2012 में कोटद्वार सीट पर तत्कालीन मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी को हराने के लिए भितरघातियों के कृत्यों की उन्हें सजा दिलाई गई होती तो शायद यह घटना फिर से नहीं होती।

भितरघात की इस तरह की घटनाएं भविष्य में भाजपा जैसी अनुशासित कही जाने वाली पार्टी के लिए नासूर बन सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here