देहरादून से पूजा दानू की रिपोर्ट

श्री पारस अस्पताल ऑक्सीजन मॉकड्रिल प्रकरण: लखनऊ लैब में ही निकाले जाएंगे डीवीआर से फुटेज

डीवीआर को आखिर एक बार फिर लखनऊ विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया है। शनिवार को एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने सभी प्रक्रिया पूरी कराने के बाद इसे सिपाही के सुपुर्द किया। इसमें विशेष रूप से 26, 27, 28 अप्रैल और 16 मई के फुटेज चेक किए जाएंगे। 

श्री पारस अस्पताल के सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर को आखिर एक बार फिर लखनऊ विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया है। शनिवार को एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने सभी प्रक्रिया पूरी कराने के बाद इसे सिपाही के सुपुर्द किया। इसमें विशेष रूप से 26, 27, 28 अप्रैल और 16 मई के फुटेज चेक किए जाएंगे। डीवीआर में डाटा डिलीट भी होने की आशंका है। इसे फोरेंसिक वैज्ञानिक जुटाने का प्रयास करेंगे।

 

26 जून को डीवीआर को कब्जे में लेने के बाद लखनऊ लैब भेजा गया था। उसे वहां से वापस कर दिया गया। इस पर आगरा लैब भेजा गया। मगर, यहां भी नहीं लिया गया। बाद में गाजियाबाद भेजने की तैयारी थी। मगर, अब उसे फिर से लखनऊ विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया है। इसी लैब में डीवीआर की जांच होती है। इससे फुटेज निकाले जाएंगे। एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि डीवीआर को लखनऊ लैब भेजा गया है। इसकी रिपोर्ट जल्द मंगवाई जाएगी। सोमवार को लैब में इसे रिसीव करा दिया जाएगा।

मोबाइलों की जांच आगरा लैब में होगी

पुलिस ने अस्पताल में वीडियो बनाने के शक में एक युवक और व्यापारी का मोबाइल जब्त किया था। इन मोबाइलों की जांच अब आगरा लैब में ही होगी। एसपी सिटी ने बताया कि मोबाइलों से डिलीट डाटा रिकवर किया जाएगा। अगर, वीडियो डिलीट किया गया होगा तो वह आ जाएगा। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here