बागेश्वर में चुनावी फिजा बदल गए धामी, पूरा बागेश्वर बोला चप्पा चप्पा भाजपा, रिकॉर्ड मतो से जीता कर पार्वती दास को विधानसभा पहुंचाएंगे

धामी जी बागेश्वर में उमड़ा ये जनसैलाब मानो जैसे सब कह रहे थे पार्वती दास को विधानसभा पहुंचना है बागेश्वर को श्रेष्ठ बागेश्वर बनाना है… (प्रचार प्रसार थमने से पहले )

जिस तरह चंपावत की जनता ने मुझे प्रचंड वोटो से जीत दिलाई… उसी प्रकार आपको भी बागेश्वर के विकास के लिए पार्वती दास को विधानसभा पहुंचना है: धामी

शनिवार से लेकर रविवार तक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बागेश्वर उपचुनाव के प्रचार की कमान अपने हाथों में ले ली। उपचुनाव का प्रचार थमने से ठीक पहले क्षेत्र में पहुंचे धामी के रोड शो और रैलियों में पूरा बागेश्वर का जनसैलाब उमड़ आया…
मानो जैसे सब कह रहे थे… पार्वती दास को विधानसभा पहुंचना है…. बागेश्वर को श्रेष्ठ बागेश्वर बनाना है…..

पहले शनिवार को गरुड़ और बागेश्वर के रोड शो में उमड़ी जबरदस्त भीड़ से साबित हो गया कि युवा मुख्यमंत्री धामी की लोकप्रियता का जादू जनता के सिर चढ़कर बोलता है। वही इन दोनों जगहों पर हुई जनसभाऔ में धामी ने डबल इंजन सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ ही बागेश्वर की जनता को कहां कि स्वर्गीय चंदन राम दास जी के कामों को आगे बढ़ाना है… हमें बागेश्वर को सर्वश्रेष्ठ बागेश्वर बनाना है… और जिस तरह चंपावत की जनता ने मुझे प्रचंड वोटो से जीत दिलाई… उसी प्रकार आपको भी बागेश्वर के विकास के लिए पार्वती दास को विधानसभा पहुंचना है …

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्ग दर्शन और सहयोग से देवभूमि में बुनियादी सुविधाओं का जाल बिछाया जा रहा है। दुर्गम से दुर्गम क्षेत्र में जन सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं।

वही ज़ब मुख्यमंत्री धामी ने जनता से पूछा कि इस बार भी बागेश्वर की बोगी डबल इंजन की सरकार से जुड़ेगी ना ? तो इस पर जनता ने तालियों की गड़गड़ाहट और नारों की गूंज से मुख्यमंत्री को जीत के प्रति आश्वस्त किया
वही रविवार को भी प्रातः काल गरुड़ क्षेत्र के भौन खोला गांव में स्थानीय लोगों से मुख्यमंत्री धामी ने मिलकर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का फीडबैक लिया। इस दौरान ग्रामवासियों से उनकी समस्याएं भी सुनी और उनके अतिशीघ्र निराकरण हेतु आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गरुड़ क्षेत्र की जनता के अंदर सरकार के कामकाज के प्रति दिखे संतोष के भाव से एक नई ऊर्जा प्राप्त हुई। उन्होंने समस्त ग्रामवासियों से क्षेत्र के निर्बाध विकास हेतु आने वाली 5 तारीख को बागेश्वर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास जी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की.. इसके साथ ही
आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं… कि मुख्यमंत्री धामी पूरे क्षेत्र में जिस जिस क्षेत्र से भी गुजरे…… जहां-जहां भी जनसभा की …काफलीगैर…. क्षेत्र में भी… मुख्यमंत्री धामी… की जनसभा में विशाल जन सेलब उमड़ आया…. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि… मैं कल से अब तक जहां-जहां भी गया जिधर भी जनसभा की… रोड शो किया… उसमें अपार उम्र आपका यह सैलाब…. मुझे बता रहा है कि… आप पार्वती दास जी को भारी मतों से जीतकर विधानसभा भेज रहे हैं …. मैं आपसे वादा करता हूं.. कि.. बागेश्वर को सर्वश्रेष्ठ विधानसभा बनाऊंगा….. चंदन रामदास जी की अधूरे छोड़े कामो को पूरा करेंगे ….
और यह तभी संभव है जब पार्वती दास को आप भारी मतों से विधानसभा पहुंचाएंगे….. और मुझे विश्वास है कि.. आप सब भारी मतों से जीत कर पार्वती दास जी को विधानसभा पहुंच रहे हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here