देहरादून से एक दुखद खबर सामने आई जहां गणपति विसर्जन के दौरान एक 22 साल का युवक पानी में बह गया। जानकारी के मुताबिक युवक बीच नदी में सेल्फी ले रहा था तभी अचानक युवक का पैर फिसल गया और युवक पानी के तेज बहाव में बह गया। हादसे के डेढ़ घंटे बाद पुलिस ने 8 किमी दूर युवक का शव बरामद किया।
ये दर्दनाक हादसा मालदेवता क्षेत्र का है। एसओ रायपुर अमरजीत सिंह रावत ने मीडिया को बताया कि रविवार शाम लगभग चार बजे मालदेवता के पास किसी के बहने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी जुटाई। लोगों ने बताया कि वे सब टर्नर रोड निवासी है और यहां गणपति विसर्जन के लिए आए थे। उनके साथ शुभम (22 साल) पुत्र पूरण सिंह भी आया था। वह आगे पानी में सेल्फी लेने लगा इसी बीच उसका पैर पानी में फिसल गया। लोगों ने उसे काफी तलाशने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मिला
एसओ ने बताया कि इस बीच पुलिस ने जरूरी उपकरणों के साथ युवक को पानी में काफी देर तक तलाशा, लेकिन वो कहीं नहीं मिला। इस बीच स्थानीय लोगों को भी इसकी सूचना दी गई। वहीं कुछ लोगों ने बताया कि उन्होंने रायपुर स्टेडियम से आगे पुल के नीचे एक युवक को बहते हुए देखा है।इस पर पुलिस वहां पहुंची, वहां से भी लगभग एक किलोमीटर दूर शव बरामद किया गया। इस तरह लगभग डेढ़ घंटे में शव आठ किलोमीटर दूर पहुंच गया था। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। वहीं इस खबर के बाद युवक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।