देहरादून: कोरोना काल में बंद करनी पड़ी 30 ट्रेनों को दोबारा चलाया जा रहा है। पिछले साल कोरोना की पहली लहर के प्रकोप के चलते इन ट्रेनों को बंद करना पड़ा था। दूसरी लहर और ख़तरनाक रही जिससे ट्रेनें बंद रखनी पड़ी। अब ऐसी 30 ट्रेनें फिर दौड़ने वाली हैं अगले दो-तीन दिनों में।

बंद पड़ी से ट्रेनें अब फिर से दौड़ने लगेंगी

इन 30 ट्रेनों में लक्सर से होकर गुजरने वाली आठ ट्रेनें हैं। देहरादून से काठगोदाम तक (02091 अप) और काठगोदाम से देहरादून तक (02092 डाउन) गाड़ी शुक्रवार से शुरू कर दी गई है।

देहरादून से नई दिल्ली तक (02056 डाउन), देहरादून से कोटा तक (02402 डाउन) और

माता वैष्णो देवी कटरा से ऋषिकेश तक (04610 डाउन) ट्रेनों का संचालन 14 जून से शुरू होना है।

नई दिल्ली से देहरादून तक (02055 अप),

कोटा से देहरादून तक (02401 अप) और

ऋषिकेश से माता वैष्णो देवी कटरा तक चलने वाली (004609 अप) सवारी ट्रेन 15 जून से दौड़ने लगेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here