धामी सरकार का ऑपरेशन लैंड जिहाद! अब तक कई अवैध मजारों को ध्वस्त किया.. कार्रवाई जारी

धामी का ऐलान देवभूमि का स्वरूप नहीं बदलने दूंगा!

उत्तराखंड में लगातार पुष्कर सिंह धामी का बुलडोजर अवैध निर्माण व अवैध मज़ारो पर गरज रहा है…
धामी पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि मे देवभूमि उत्तराखंड में ‘लैंड जिहाद’ और ‘मजार जिहाद’ बिल्कुल नहीं होने दुगा..
देवभूमि का स्वरूप नहीं बदलने दूंगा .. और सरकारी जमीनों पर जो भी अतिक्रमण है.. उन्हें तेजी से हटाया जाएगा..
ओर धामी जो कहते हैं वो ग्राउंड जीरो पर दिखता है
पूरे उत्तराखंड में अभियान चलाया जा रहा है.. सरकारी जमीन से अवैध कब्जे हटाए जा रहे हैं.. अवैध मजारे हटाई जा रही हैं…
आज कि यह पहली तस्वीर पौड़ी जिले के.. सतपुली व्यास घाट देवप्रयाग मोटर मार्ग पर अवैध रूप से बनी सड़क किनारे मजार की हैं..
और इसे अवैध मजार को नयाब तहसीलदार वन विभाग कि टीम ने मिलकर ध्वस्त कर डाला.. आप तस्वीरो में देख सकते हैं कि किस तरह धामी का बुलडोजर इस अवैध मजार को यहां से हटा रहा है..
और उसके बाद यह कि ये साफ तस्वीर ..जहां मज़ार हुआ करती थी .. पर अब नहीं है…
और ऐसे ही लगातार धामी का बुलडोजर आगे भी अवैध मज़ारो को अतिक्रमण को हटाता नजर आएगा जिनकी संख्या 1000 से अधिक हो सकती है

वही उत्तराखंड में लैंड जिहाद पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के तेवर बेहद सख्त हैं धामी के प्रस्ताव पर मंत्रिमंडल की बैठक में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण और भूमि की खरीद-फरोख्त को लेकर भूमि संबंधी कानून में कड़े प्रावधान करने का फैसला लिया गया। सरकार अब जमीन की खरीद-फरोख्त से पहले खरीदने वाले की कुंडली खंगालेगी। इसके लिए सरकार एक अध्यादेश लाने जा रही है।
ओर भूमि की खरीद फरोख्त के सरकार जो मैनुअल तैयार कर रही है, उसके अनुरूप जो पात्र होगा, उसे ही राज्य में जमीन खरीदने की इजाजत मिलेगी। इससे संदिग्ध, असामाजिक और अपराधिक पृष्ठभूमि के लोगों को उत्तराखंड में बसने से रोका जा सकेगा। यह पता लगाना जरूरी है कि उसकी पृ्ष्ठभूमि क्या है? उसका ट्रैक रिकार्ड कैसा है?

सीएम ने कहा कि उत्तराखंड में ऐसे लोग बसने लगे हैं, जिनके बारे में कोई जानकारी नहीं है। इस कारण उत्तराखंड में कानून व्यवस्था की स्थिति व शांत वातावरण में बिखराव की आशंका बनी रहती है, उसे हमें ठीक करना है। उत्तराखंड धर्म, अध्यात्म, संस्कृति और देवों का केंद्र है। इसलिए यहां निकट भविष्य में जो भी जमीन खरीदेगा, उसकी पृष्ठभूमि से लेकर उसके बारे में सारी जानकारी प्राप्त की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here