राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने कहा वे कार्यकाल से काफी संतुष्ट,
गंभीर बीमारी और कोरोना काल के बावजूद भी कई सारे अभिनव प्रयोग किये मिली सफलता
विकास में योगदान का नया मुहावरा गढ़ा राज्य सभा सांसद बलूनी ने
सांसद निधि से सड़कों, खंड़जों या नालियों के निर्माण कराने की परंपरा से हटकर राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने विकास में योगदान का नया मुहावरा गढ़ा
बलूनी ने अपने छह साल के कार्यकाल में उत्तराखंड को कई सौगातें दी…
गंभीर बीमारी और कोरोना काल के बावजूद भी अनिल बलूनी ने अपने कार्यकाल के दोनों उत्तराखंड को कई महत्वपूर्ण सौगाते दी
उत्तराखंड में राज्यसभा की 3 सीटें हैं. जिन पर अनिल बलूनी, नरेश बंसल और कल्पना सैनी सांसद हैं. जिसमें से अनिल बलूनी का कार्यकाल 2 अप्रैल को समाप्त हो रहा है. जिस सीट पर चुनाव के लिए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. चुनाव संपन्न होने के बाद महेंद्र भट्ट राज्यसभा सांसद नामित हो जाएंगे. वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख व राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी का कहना है कि वो अपने राज्यसभा कार्यकाल से काफी संतुष्ट हैं. क्योंकि, अपने कार्यकाल के दौरान उन्हें कई सारे अभिनव प्रयोग करने का मौका मिला. जिसमें से तमाम प्रयासों में उन्हें सफलता भी मिली.
आपको बता दे कि अपने कार्यकाल के दौरान वे गंभीर रूप से बीमार भी हुए और उसके बाद कोरोनाकाल के दो साल से भी कार्य प्रभावित हुआ..
लेकिन कोरोना कल के दौरान भी.. बलूनी उत्तराखंड के अंदर उस दौरान ऑक्सीजन,मेडिसिन , जरूरी दवाइयां और महत्वपूर्ण उपकरण… करोड़ की लागत से अन्य जरुरी उपक्ररण लगातार भिजवाये
राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई सारे नए काम किए गए. इस कार्यकाल के दौरान उनके सामने चुनौतीपूर्ण समय भी आया. उन्होंने कहा कि इस कार्यकाल के दौरान वो गंभीर रूप से बीमार हो गए थे. जिसके चलते कई महीने अस्पताल में भर्ती रहे. इसके बाद कोरोना काल आया. जिससे दो साल प्रभावित रहा, जो चुनौतीपूर्ण समय रहा, लेकिन इस दौरान जो नए प्रयोग करने का अवसर मिला, उसको महेंद्र भट्ट आगे बढ़ाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि महेंद्र भट्ट का ये टर्म ऐतिहासिक होगा.
बलूनी ने कहा कि महेंद्र भट्ट के कामकाज को करीब से देखा, अद्भुत और ऐतिहासिक होगा कार्यकाल
वहीं, सांसद बलूनी ने कहा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन भर दिया है. उनका और महेंद्र भट्ट का पुराना नाता है. क्योंकि, जब महेंद्र भट्ट युवा मोर्चे के अध्यक्ष थे, उस दौरान बलूनी महामंत्री थे. ऐसे में उन्होंने भट्ट के कामकाज को काफी नजदीकी से देखा है. महेंद्र भट्ट के अंदर संगठन की क्षमता के साथ ही प्रशासनिक क्षमता भी है. लिहाजा, महेंद्र भट्ट का कार्यकाल अद्भुत और ऐतिहासिक होगा
वही बलूनी ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पौड़ी नगर में सांसद निधि से तारामंडल और पर्वतीय संग्रहालय (माउंटेन म्यूजियम) बनाने का रास्ता पूरी तरह से साफ हो गया है इस परियोजना के लिए उन्होंने अपनी सांसद निधि से एकमुश्त 15 करोड़ की राशि जारी की है। बलूनी के प्रयास से वन भूमि हस्तांतरण का कार्य भी रिकार्ड समय में पूरा हो गया। एक ही दिन में केंद्रीय वन मंत्रालय ने अपनी स्वीकृति प्रदान की। परियोजना के लिए एक हेक्टेयर वन भूमि की स्वीकृति का पत्र राज्य सरकार को भेज दिया गया है
बता दे कि सांसद बलूनी ने उत्तराखंड के महत्वपूर्ण नगर पौड़ी में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने और उत्तराखंड के छात्रों को एक शैक्षिक प्रतिष्ठान का उपहार देने के मंतव्य से इन दोनों परियोजनाओं के निर्माण की घोषणा की थी। तारामंडल के निर्माण से छात्रों को खगोलीय गतिविधियों का प्रत्यक्ष ज्ञान हो सकेगा। साथ ही माउंटेन म्यूजियम के माध्यम से पर्वतीय संस्कृति, इतिहास, भूगोल के साथ-साथ सभी पर्वतीय लोक जीवन का एक ही छत के नीचे ज्ञान उपलब्ध हो सकेगा।
विकास में योगदान का नया मुहावरा गढ़ा बलूनी ने
सांसद निधि से सड़कों, खंड़जों या नालियों के निर्माण कराने की परंपरा से हटकर राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने विकास में योगदान का नया मुहावरा गढ़ा। अपने छह साल के कार्यकाल में उनके प्रयासों से उत्तराखंड को कई सौगातें मिलीं। इनमें धनगढ़ी का पुल, मसूरी में पेयजल योजना, उत्तरकाशी और कोटद्वार के अस्पतालों में आईसीयू, कर्णप्रयाग अस्पताल में सी आर्म मशीन, ब्लड बैंक रैक और एनेस्थीसिया मशीन, काठगोदाम देहरादून के बीच नैनी दून एक्सप्रेस, टनकपुर इलाहाबाद के बीच त्रिवेणी एक्सप्रेस और कोटद्वार-दिल्ली के बीच ट्रेन संचालन और बोगियों की संख्या वृद्धि उन्हीं की पहल से संभव हो पाई।