देहरादून : राजपुर रोड विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी व विधायक खजान दास ने सोमवार को विभिन्न वार्डो में जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार के विकास कार्यों को जनता के समक्ष रखा।
बलबीर रोड पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए खजान दास ने कहा कि केंद्र सरकार ने उत्तराखंड में दर्जनों योजनाएं लागू की हैं। उनके विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये स्मार्ट सिटी के कार्य में खर्च हुए। मलिन बस्तियों की सड़कों को पक्का करने से लेकर व पेयजल सुविधा, नाली-नालों को पक्का करना, गली-मोहल्लों में स्ट्रीट लाइटें, पेयजल भंडारण टैंकों का निर्माण प्रमुख रूप से किए गए। इसके बाद उन्होंने वार्ड-15 करनपुर में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार ने ही विकास किए हैं और आगे भी करेगी। उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि वह किसीके झांसे में न आएं। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष विशाल गुप्ता, शाहिद, रईस अंसारी, आशीष नागरथ, आदि मौजूद रहे।