देहरादून से पूजा दानू की रिपोर्ट
ब्यासी के पास हाईवे पर आया मलबा, वाहनों की आवाजाही ठप
लक्ष्मणझूला- दुगड्डा मोटरमार्ग पर मागथा के पास आया मलबा
ऋषिकेश। मूसलाधार बारिश के कारण ब्यासी के पास मलबा आने के कारण ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग छह घंटे बाधित रहा।
बाधित होने के कारण वाहनों को वाया नरेंद्रनगर, गजा चाका होकर भेजा गया। सोमवार को दोपहर 12 बजे ब्यासी से पहले पहाड़ी भारी मलबा सड़क पा आ गया। मार्ग बाधित होने पर मुनिकीरेती पुलिस ने भद्रकाली से वाहनों को नरेंद्रनगर से वाया खाड़ी होकर देवप्रयाग होकर श्रीनगर भेजे गए। शाम देर शाम तक छोटे वाहनों के लिये आवाजाही शुरू हो पायेगी। वहीं सुबह 10 बजे बारिश से नीलकंठ मार्ग घट्टूगाड़ के पास बाधित हो गया था। दोपहर ढाई बजे मलबा हटाने के बाद वाहनों की आवाजाही हो पाई, फिर शाम चार मलबा आने से मार्ग बाधित हो गया। वहीं लक्ष्मणझूला दुगड्डा मोटरमार्ग मागथा में मलबा आने से मार्ग अवरुद्ध हो गया। लोनिवि दुगड्डा की जेसीबी से मलबा हटाने का काम किया जा रहा था। वहीं लोनिवि एनएच श्रीनगर गढ़वाल के सहायक अभियंता एसके द्विवेदी ने बताया कि ब्यासी के पास पहाड़ से मलबा गिर रहा है इसे हटाया जा रहा है। देर रात मार्ग खुल नहीं हो पाया था। रोडवेज के वरिष्ठ केंद्र प्रभारी हरेंद्र कुमार ने बताया कि ब्यासी के पास मलबा आने के कारण गोपेश्वर, श्रीनगर से आने वाली रोडवेज की बसें मलेथा से चंबा होते हुए ऋषिकेश पहुंची।