श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में सोमवार से कोविशील्ड वैक्सीनेशन शुरू

कोविशील्ड की प्रथम, द्वितीय व प्रिकोशनरी डोज़ के लिए सुबह 9ः00 बजे से 3ः00 बजे तक करवा सकते हैं वैक्सीनेशन


देहरादून।

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में कोविशील्ड वैक्सीनेशन सोमवार से शुरू हो रहा है। 18 वर्ष से ऊपर का कोई भी व्यक्ति वेक्सीनेशन करवा सकता है। कोवीशील्ड पहली डोज, दूसरी डोज व बूस्टर डोज वैक्सीनेशन उपलब्ध है। यह जानकारी श्री महंत इन्दरेश अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रेरक मित्तल व चिकित्सा अधीक्षक डॉ गौरव रतूड़ी ने दी।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक व चिकित्सा अधीक्षक ने शानिवार को एक बैठक ली। बैठक में सोमवार से कोविशील्ड वैक्सीनेशन को शुरू किऐ जाने सम्बन्धित तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने वैक्सीनेशन करने वाली टीम को सभी आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। चिकित्सा अधीक्षक डॉ गौरव रतूड़ी ने जानकारी दी कि श्री महंत इन्उिदरेश अस्पताल के वैक्सीनेशन सेंटर, नॉर्थ ब्लॉक, तृतीय तल पर सुबह 9ः00 बजे से 3ः00 बजे तक वैक्सीनेशन करवाया जा सकता है। वैक्सीनेशन के लिए बिना पूर्व पंजीकरण करवाए भी सेंटर में आ सकते हैं। सेंटर में वॉक इन वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी उपलब्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here