देहरादून से पूजा दानू की रिपोर्ट
कुंभ कोरोना टेस्ट घोटालाः दो दिन बाद शासन को सौंपी जाएगी फर्जीवाड़े की जांच रिपोर्ट

कोरोना संक्रमण की दूूसरी लहर के साए के बीच धर्मनगरी हरिद्वार में हुए महाकुंभ में श्रद्धालुओं के कोरोना टेस्ट हुए थे।


कुंभ मेला में कोविड टेस्टिंग के कथित फर्जीवाड़े की जांच अंतिम चरण में है। 60 हजार लोगों के सत्यापन में अनियमितताएं मिली हैं। प्रशासन की ओर से जांच रिपोर्ट दो से तीन दिन बाद शासन को सौंप दी जाएगी। बताया जा रहा जांच रिपोर्ट फाइनल होते ही कुछ अन्य लोगों के खिलाफ भी अलग से एफआईआर दर्ज हो सकती है।
कुंभ कोविड टेस्ट फर्जीवाड़ा: मैक्स कॉरपोरेट ने याचिका वापस ली, दुबारा दर्ज करने की अनुमति मिली

लबों से लगभग ढाई लाख श्रद्धालुओं की जांच करने का दावा किया गया था

कोरोना संक्रमण की दूूसरी लहर के साए के बीच धर्मनगरी हरिद्वार में हुए महाकुंभ में श्रद्धालुओं के कोरोना टेस्ट हुए थे। कुंभ मेला अधिष्ठान की ओर से ही 11 लैबों से लगभग ढाई लाख श्रद्धालुओं की जांच करने का दावा किया गया था।

जिलाधिकारी सी रवि शंकर ने जांच बैठा दी
टेस्टिंग जांच रिपोर्ट में फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी सी रवि शंकर ने जांच बैठा दी। मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में जांच कमेटी फर्जीवाड़े की जांच कर रही है।
कई नए पहलू शामिल होने से जांच की समय अवधि बढ़ा दी गई
कमेटी को 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट देनी थी, लेकिन जांच में कई नए पहलू शामिल होने से समय अवधि बढ़ा दी गई। दो लैब और सर्विस प्रदाता फर्म के खिलाफ शहर कोतवाली में एफआईआर भी दर्ज की गई थी।

जांच रिपोर्ट अब अंतिम चरण में
जिलाधिकारी सी रवि शंकर का कहना है कि जांच रिपोर्ट अब अंतिम चरण में चल रही है। दरअसल, जांच करने में हर पहलु की बड़ी गंभीरता से पड़ताल की जा रही है। इसलिए कुछ समय अतिरिक्त लग रहा है।

अब तक 60 हजार जांच का सत्यापन किया गया है। 25 हजार की जांच सत्यापन अभी बाकी हैं। दो से तीन दिन बाद जांच रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेज दी जाएगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here