उत्तराखंड सचिवालय में कोरोना मामले का नाम नहीं ले रहे हैं। इस बार यूजेवीएनएल विभाग का एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिसके बाद कार्यालय को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। कार्यालय को फिलहाल सेनेटाइज करने का काम चल रहा है। इसके साथ ही सचिवालय में अब तक 5 ऑफिस सील हो चुके हैं।

सीएम के ओएसडी कोरोना संक्रमित
उधर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के ओएसडी अभय रावत भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। लिहाजा हाल ही में उनसे मिलने वाले लोगों की भी चिंता बढ़ गई है। इससे पहले सीएम त्रिवेंद्र के दूसरे ओएसडी गोपाल रावत भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे।

मंगलवार को मिले थे कोरोना के 571 नए केस
बीते मंगलवार कोरोना के 571 केस मिले जबकि 11 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही प्रदेश में कुछ कोरोना मरीजों की संख्या 20398 हो गई है जबकि कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 280 हो गया है। वहीं प्रदेश में अभी तक 17 हजार सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here