कॉंग्रेस ने किया मैडिकल स्टाफ व पुलिस कर्मियों को सम्मानित अपनी जान जोखिम में डाल कर लोगों की जान बचाने वालों का सम्मान करना सभी की जिम्मेदारी-धस्माना की जान बचाने वालों का सम्मान करना सभी की जिम्मेदारी-धस्माना

देहरादून: कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने के अपने अभियान में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष व देवभूमि मानव सांसाधन विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने आज राजकीय चकित्सालय प्रेमनगर में मुख्य चकित्सा अधीक्षक डॉक्टर यूएस कंडवाल,मुख्य नर्सिंग सुपरिटेंडेंट श्रीमती वीरवती पैट्रिक , मुख्य फार्मासिस्ट श्री के एस पयाल श्री व कार्यालय अधीक्षक श्री डीएस नेगी को शाल पहना कर सम्मानित किया व अस्पताल के सभी स्टाफ के लिए जूस व मिनरल वाटर भेंट किया। इस अवसर पर अस्पताल परिसर में उपस्थित सभी मैडिकल स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए श्री धस्माना ने कहा कि प्रेमनगर आपताल में किशननगर चौक से लेकर सहसपुर तक व प्रेमनगर से लेकर ठाकुरपुर आर्केडिया तक कि कम से कम एक लाख आबादी को कवर करता है किंतु अवस्थापना , उपकरण व स्टाफ का भारी अभाव है उसके बावजूद अस्पताल के डॉक्टर नर्सिंग स्टाफ व अन्य स्टाफ के द्वारा इस कठिन कोरोना काल में बीमारों के इलाज व सेवा में जिस प्रकार से अपनी जान जोखिम में डाल कर सेवा की उसके लिए सभी स्टाफ साधुवाद की पात्र है और हम समाज की ओर से आपको सलाम करने व धन्यवाद करने आये हैं गोया कि धन्यवाद बहुत छोटा शब्द है हमारी भावनाओं को प्रदर्शित करने के लिए। उन्होंने कहा कि चाहे वो मैडिकल स्टाफ हो या पुलिस कर्मी या आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता इस कठिन दौर में सेवा करने वालों के प्रति कृतज्ञता व धन्यवाद का भाव प्रकट करना सब की जिम्मेदारी है। 

श्री धस्माना ने प्रेमनगर थाने व वसंतविहार थाने पहुंचकर पुलिस स्टाफ को भी जूस मिनरल वाटर तथा आक्सिमीटर भेंट किये। 

इस अवसर पर श्री धस्माना के साथ पार्षद श्री जितेंद्र तनेजा, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव श्री सुमित खन्ना,युवा कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष गौतम सोनकर, महिला कांग्रेस की ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती सुशीला शर्मा,वरिष्ठ नेता श्री महेश जोशी, श्रीमती सरोज भाटिया, श्रीमती संगीता शाशन,श्रीमती ज्योति चौधरी, श्री वीरू बिष्ट, श्री विरेश शर्मा , अमित खन्ना,रविंदर सिंह रैना,श्रीमती सायरा, श्री पीयूष तनेजा शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here