प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिंह राणा ने चमोलीसैंण में किया टीन सेड का उद्घाटन

विकासखण्ड द्वारीखाल के अन्तर्गत ग्राम पंचायत चमोलीगांव में द्वारीखाल ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा ने क्षेत्र पंचायत विकास निधि से निर्मित टीन सेड का उद्घाटन किया।
अपने सम्बोधन में राणा ने कहा कि चमोलीसैंण स्थित शमशान काली मन्दिर में श्रद्धालुओं एवं भक्तजनों के लिए बैठने की कोई व्यवस्था नही थी भक्तजनों को धूप वर्षा में काफी परेशानी होती थी इस सम्बन्ध में मैने अपने क्षेत्रपंचायत निधि से टिन सेड का निर्माण कार्य करवाया। मैं सभी भक्तजनों का मां काली मन्दिर के प्रागण में हार्दिक अभिनन्दन एवं स्वागत करता हूं। काली मां की कृपा आप सब पर हमेशा बनी रहे। रवीन्द्र प्रताप काली मन्दिर के पुजारी द्वारा भण्डारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें सभी भक्त जनों ने भण्डारे में प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी जयकृत सिंह बिष्ट,प्रधान चमोलीगांव श्रीमती मीना देवी,प्रधान संगठन के अध्यक्ष अर्जुन सिंह नेगी, अशोक रावत,दीपक असवाल, ताजबर सिंह,संजीव जुयाल,मनीष,मनदीप, आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here