कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य का हरीश रावत पर प्रहार बोली जो अपने दल के लिए घातक हो गया है वह दूसरे का भला क्या करेगा
उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर जमकर हमला बोला..
हरीश रावत का यह धरना सिर्फ मीडिया मे रहने के इलावा कुछ नहीं..
रेखा आर्य यहीं नहीं रुकी उन्होंने तो ये तक कह डाला कि कांग्रेस में जो दिन प्रति दिन गिरावट आ रही है.. हरीश रावत को उस पर चिंतन करना चाहिए… हरीश रावत कांग्रेस के लिए संकट बन चुके है इस पर हरीश रावत को चिंतन करना चाहिए..
रेखा ने कहा हरीश रावत कांग्रेस क़ो अस्तित्व में रखना चाहते भी हैं या नहीं इस पर हरीश रावत चिंतन करें मनन करे ओर गंगा में स्नान करे..
रेखा ने कहा हरीश रावत जिसके सर पर हाथ रख देते हैं ना तो वो बचता है और ना विजयी होता है
रेखा आर्य ने कहा हरीश रावत के बयान में कभी वैचारिक स्थिरता ही नहीं रही….. उनके बयानों को अब जनता गंभीरता से नहीं लेती …
रेखा आर्य नें कहा कि जो अपने दल के लिए घातक हो गया है वह दूसरे का भला क्या करेंगे