विकास खण्ड द्वारीखाल में महेन्द्र राणा ब्लॉक प्रमुख ने किया अग्नि शमन गोष्ठी का शुभारम्भ..आग लगाने पर कैसे आग पर काबूपाना है सहित कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई


विकास खण्ड मुख्यालय द्वारीखाल में कुकरेती भ्रातृ मण्डल समिति व अग्नि शमन अधिकारी कोटद्वार तथा कनिष्क हॉस्पिटल देहरादून के सहयोग से आयोजित अग्नि शमन गोष्ठी में ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र राणा ने मुख्य अतिथि के रूप में कुकरेती बन्धुओ अग्नि शमन अधिकारी कोटद्वार, कनिष्क हॉस्पिटल के सहयोगी धीरज एवं खण्ड विकास अधिकारी के साथ दीप प्रज्वलित कर गोष्ठी का शुभारम्भ किया।

गोष्ठी में कुकरेती भ्रातृ मण्डल के संरक्षक कर्नल रि0 राकेश कुकरेती (ग्वील) द्वारा अपने उदबोधन में कहा कि मैं प्रमुख महेन्द्र राणा को आभार प्रकट करता हूँ कि उन्ही के प्रयासों से उनकी छत्र छाया में इस अग्नि शमन गोष्ठी का आयोजन सम्भव हो पाया हैै। मैं अग्नि शमन अधिकारी कोटद्वार, कनिष्क हॉस्पिटल देहरादून का भी आभारी हूँ कि उन्होंनें इस कार्यक्रम में प्रतिभाग कर जनता को आग से नुकसान न होने के सम्बन्ध में जानकारी दी है।
प्रमुख महेन्द्र राणा ने अपने विकासखण्ड में कुकरेती बन्धुओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम अग्नि शमन सुरक्षा को ऐतिहासिक कदम बताया तथा अपने विकासखण्ड में इस आयोजन को करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होने अग्नि शमन अधिकारी कोटद्वार एवं कनिष्ठ हॉस्पिटल के सहयोग के लिए भी धन्यवाद अर्पित किया वास्तव में आग लगने पर आम आदमी बदहवास हो जाता है तथा कुछ नही कर पाता है इस गोष्ठी में अग्नि शमन अधिकारी एवं कनिष्ठ हॉस्पिटल के सहयोगी द्वारा अच्छे जानकारी दी, है कि आग लगाने पर कैसे आग पर काबूपाना है। आप लोगो को इस गोष्ठी में जो भी सुझाव दिए गये है आप उसका अपने क्षेत्रो में प्रचार-प्रसार भी करेगे। मैं गोष्ठी में सभी आगन्तुओं का अपने विकासखण्ड में हार्दिक अभिनन्दन करता हूॅ। गोष्ठी में सुरेशचन्द्र अग्नि शमन अधिकारी कोटद्वार द्वारा आग लगने पर आग बुझाने के बारे में जानकारी दी गयी, आग लगने पर टोल फ्री नम्बर 101, एवं 112 पर अग्नि शमन अधिकारी को सूचना दे, उनके द्वारा प्रेक्टिकल आग बुझाने के बारे में बताया गया, तथा दैवीय आपदा के बारे में जानकारी भी दी गयी। कनिष्क हॉस्पिटल से धीरज मेडिकल स्टॉफ द्वारा आग से जल जाने पर तुरन्त मरीज को हॉस्पिटल ले जाना चाहिए इत्यादि के बारे में अच्छी अच्छी जानकारियॉ दी गयी।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी जयकृत सिह बिष्ट रिटा0 जज आर0पी0 कुकरेती ,रि0 प्रधानाचार्य शिव प्रसाद कुकरेती, सुन्दर श्याम कुकरेती, अध्यक्ष, विजेन्द्रकुकरेती, उपाध्यक्ष, राकेश कुकरेती महामंत्री अग्नि शमन अधिकारी सुरेशचन्द्र कोटद्वार, कनिष्क हॉस्पिटल देहरादून से धीरज फार्मेशिस्ट पैरामेडिकल, कनिष्ठ उपप्रमुख रविन्द्र रावत, जिला पंचायत सदस्य कुलभूषण, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजमोहन सिंह, विक्रम बिष्ट, प्रधान संगठन अध्यक्ष अर्जुन नेगी, संजीता देवी, प्रभाकर डोबरियाल, रविन्द्र डोबरियाल, रवि भानू, सुनीता देवी, तथा रा0इ0का0 द्वारीखाल के छात्र एवं छात्रा एवं महिला समूह, के सदस्य विकास खण्ड के अधिकारी एवं कर्मचारी एवं क्षेत्रीय ग्राम पचंायत प्रधान/क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं बडी संख्या में ग्रामीण, विभागीय नोडल अधिकारी उपस्थित रहे। मंच का संचालन बी0पी0 कुकरेती भ्रातृमण्डल द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here