देहरादूनः अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियां बटोरने वाले खानपुर से बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पर बीजेपी ने फिर से कार्रवाई की है। हाल ही में 6 साल का वनवास 13 महीने में खत्म कर फिर बीजेपी में शामिल हुए कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन से खुशी समली नहीं और फिर एक गलती कर बैठे।

दरअसल विधायक चैंपियन बीजेपी में वापसी के बाद कोरोना काल में जुलूस निकाल बैठे। जुलूस का वीडियो वायरल हुआ और बीजेपी प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार के सामने फिर पेश होना पड़ा। संगठन महामंत्री ने चैंपियन पर कोरोना काल तक जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगा दिया है साथ ही उन्हें क्वारंटाइन होने के आदेश भी दिए हैं।


प्रदेश अध्यक्ष ने किया था तलब

शनिवार को चैंपियन को उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने तलब किया था लेकिन
प्रदेश अध्यक्ष के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्होंने चैंपियन को प्रदेश संगठन महामंत्री के समक्ष पेश होने के निर्देश दिए। पार्टी ने उन्हें क्वारंटाइन होने के साथ ही कोरोना काल तक उन पर जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

पेशी के दौरान संगठन महामंत्री ने उनसे कोरोना काल में जुलूस निकाले जाने, वाहन की खिड़की से राइफल दिखाने के बारे में भी पूछताछ की। अजय कुमार ने चैंपियन को साफ कहा कि ऐसा कोई व्यवहार नहीं करेंगे जिससे पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचे।

वहीं चैंपियन ने बताया कि देहरादून में उन्होंने कोई जुलूस नहीं निकाला। 13 महीने के बाद क्षेत्र के लोगों के बीच पहुंचे थे जिसके बाद वहां के लोगों ने उनका स्वागत किया। हरिद्वार जिला प्रशासन से इस संबंध में उन्होंने अनुमति मांगी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here