देहरादूनः उत्तराखंड के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत कोरोना संक्रमित हो गए हैं। बंशीधर भगत ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मेरा कल कोरोना वायरस के लिए परीक्षण किया गया जिसमें मेरी परीक्षण रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं सभी पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील करता हूँ, पिछले सप्ताह में मेरे संपर्क में जो भी आए हैं, वे कृपया परीक्षण करवा लें। आप सभी के आशीर्वाद से पुनः आपके बीच जल्द ही लौटूंगा.
वहीं 21 अगस्त को यमुना कालोनी स्थित सरकारी आवास में बंशीधर भगत के गृह प्रवेश का कार्यक्रम आयोजित हुआ था जिसमे राज्यपाल, मुख्यमंत्री, सरकार के कुछ मंत्री और पत्रकार भी मौजूद थे। इसके साथ ही हाल ही में बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में भी पार्टी के कई पदाधिकारियों ने शिरकत की थी।