कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष पूर्व सीएम हरीश रावत ने सर्विस वोटर के मतदान में धांधली का आरेाप लगाया। रावत ने अपने सोशल मीडिया पेज पर इससे जुड़ा एक वीडियो भी पोस्ट किया है। इस वीडियो में एक ही व्यक्ति कई बैलेट पर पर टिक कर रहा है और हस्ताक्षर भी करता दिख रहा है।

हालांकि खबरों का नेटवर्क इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता। रावत ने चुनाव आयोग से इस मामले का संज्ञान लेने की अपेक्षा की है।
सूत्रों अनुसार यह वीडियो कुमाऊं मंडल का बताया जा रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ लोग बैलेट लेकर उसे भर रहे हैं। आवाज आ रही है कि सटासट नाम दो और भात खाओ आराम से। टिक मारो सबमें।

इसे पलट दो, देखो सीओ साहब भी आते हैं अचानक से। देखेंगे वोटिंग चल रही है। यह गोपनीय होती है। जल्दी करो। एक भी वोट देश के विकास के लिए बहुत जरूरी है। एक आवाज यह भी आ रही है कि वोट अच्छे आदमी को ही देना है। जिसे जानते नहीं पहचानते नहीं उसे क्यों देना।एक पार्टी विशेष का नाम लेते हुए लोग कह हैं कि इस पार्टी को तो वोट नहीं ही देना है। रावत ने कहा कि एक सेंटर में किस प्रकार एक व्यक्ति सभी वोटों पर टिक कर रहा है। यहां तक कि हस्ताक्षर भी वहीं कर रहा है।

चुनाव बहिष्कार करने वाले गांवों से संवाद करेगी कांग्रेस
पूर्व सीएम हरीश रावत ने चुनाव बहिष्कार करने वाले गांवों के लोगों से वादा किया कि सत्ता में आने पर उनकी समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान किया जाएगा। कांग्रेस सरकार ऐसे सभी गांवों के साथ संवाद कर उनकी पीड़ा जानेगी और हल भी करेगी। रावत ने कहा कि कनार समेत कुछ गांवों ने चुनाव में मतदान का बहिष्कार किया। मैंने अपनी सरकार में कनार गांव के लिए सड़क मंजूर की थी। लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद आई सरकार ने उसे रोक दिया। अब कांग्रेस दोबारा सरकार में आने पर ग्रामीणों की समस्याओं को हल करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here