पोमा ग्रुप के डायरेक्टर बेंजामिन को मुख्यमंत्री धामी ने बाबा केदारनाथ मंदिर की प्रतिकृति व उत्तराखंड के बुनकरों द्वारा बनाया गया शॉल और रुद्राक्ष की माला भेंट की
लंदन से आई सुंदर तस्वीर पोमा ग्रुप के डायरेक्टर बेंजामिन को मुख्य सेवक ने उत्तराखंड के बुनकरों द्वारा बनाया गया शॉल और रुद्राक्ष की माला भेंट की
पोमा ग्रुप के डायरेक्टर बेंजामिन और मुख्यमंत्री धामी की इस तस्वीर का मतलब हो रहा है नये उत्तराखंड का निर्माण
बधाई उत्तराखंड : सीएम धामी की उपस्थिति में पोमा ग्रुप के साथ 2 हजार करोड़ रुपए का एमओयू किया गया, बोले धामी उत्तराखण्ड में इको फ्रैंडली टूरिज्म को मिलेगी रफ्तार
पोमा ग्रुप दुनियाभर में रोपवे निर्माण के क्षेत्र में अग्रणी, उत्तराखण्ड में रोपवे निर्माण में तकनीकी सहयोग प्रदान करेगा पोमा ग्रुप,पोमा ग्रुप के साथ 2 हजार करोड़ रुपए का एमओयू किया गया
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि पोमा गुप द्वारा हरिद्वार समेत कई अन्य धार्मिक एवं पर्यटक स्थलों में रोपवे के लिए तकनीकी सहयोग, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए निवेश की इच्छाा जाहिर की गई
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रदेश की भौगौलिक परस्थितियों को देखते हुए उत्तराखण्ड में इको फ्रैंडली टूरिज्म के क्षेत्र में निवेश की अपार सम्भावनाएं हैं। पोमा ग्रुप दुनियाभर में रोपवे निर्माण के क्षेत्र में अग्रणी है। पोमा ग्रुप का उत्तराखण्ड में काम करने का बहुत पुराना अनुभव है चमेाली जिले के औली रोपवे में पोमा ग्रुप तकनीकी सहयोग प्रदान कर चुका है इसके अलावा वर्तमान पोमा रोपवे देहरादून-मसूरी रोपवे, एवं यमुनोत्री रोपवे प्रोजेक्ट्स में भी तकनीकी सहयोग प्रदान कर रही है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि पोमा गुप द्वारा हरिद्वार समेत कई अन्य धार्मिक एवं पर्यटक स्थलों में रोपवे के लिए तकनीकी सहयोग, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए निवेश की इच्छाा जाहिर की गई। ।