देहरादून से पूजा दानू की रिपोर्ट
16 माह से ईरान में फंसा बागेश्वर का युवक, पिता ने वापस लाने की गुहार लगाई
बागेश्वार जिले के गरुण तहसील के भतडिय़ा गांव निवासी नवीन सिंह बीते 16 महीने से ईरान में फंसा है। उसके पिता मदन सिंह ने उप जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा को ज्ञापन सौंपकर उसे वापस घर लाने की गुहार लगाई है।
बागेश्वार जिले के गरुण तहसील के भतडिय़ा गांव निवासी नवीन सिंह बीते 16 महीने से ईरान में फंसा है। उसके पिता मदन सिंह ने उप जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा को ज्ञापन सौंपकर उसे वापस घर लाने की गुहार लगाई है। उसने जहाज के चालक और मालिक बेटे को फंसाने की आशंका जताई है।
भतडिय़ा के ग्रामीण मदन ने कहा है कि उसका पुत्र नवीन फरवरी 2020 में अपने पांच अन्य साथियों के साथ फ्रेशर के तौर पर जहाज में कुक के पद पर नौकरी करने ईरान गया था। उसका जहाज 13 फरवरी को ओमान जा रहा था। रास्ते में जहाज के चालक ने पद का दबदबा दिखा कुछ बॉक्स जहाज में डलवा दिए, जिसका इन सभी ने विरोध किया।
बीती 21 फरवरी को सुबह के समय ईरान नेवी ने बॉक्सों की तलाशी ली तो उसमें कुछ मादक पदार्थ पाया गया। चालक समेत सभी को गिरफ्तार कर वहां के चाहबहार सेंट्रल जेल में डाल दिया। आठ मार्च को सिटी कोर्ट के आदेश पर नौ मार्च को इन पांचों को जेल से रिहा कर दिया गया। जब वे अपना पासपोर्ट व सीडीसी लेने नारकोटिक्स ऑफिस गए तो उन्हें भगा दिया गया। कुछ दिन बाद पता चला कि कोनार्क कोर्ट ने मामले को उच्च अधिकारी को तेहरान भेज दिया। 23 जून को ईरान के सुप्रीम कोर्ट ने फैसला किया कि मामले में अभी जांच की जानी है।