विकास शर्मा की जीत के लिए गुरूद्वारा में हुई अरदास
गुरूद्वारा प्रबंध कमेटी ने किया भाजपा प्रत्याशी का जोरदार स्वागत
रूद्रपुर। भाजपा मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा की जीत के लिए शहर के मुख्य गुरूद्वारा श्री गोल मार्केट में प्रबंध कमेटी की ओर से अरदास की गयी। साथ ही सिख समाज के लोगों ने विकास शर्मा का जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें जीत की अग्रिम बधाई दी।
जनसंपर्क के दौरान भाजपा मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा गुरूद्वारा गोल मार्केेट पहुंचे यहां उनका गुरूद्वारा प्रबंध कमेटी के नेतृत्व में सिख समाज के गणमान्य लोगों ने स्वागत करते उन्हें सम्मानित किया और जीत के अग्रिम बधाई दी। साथ ही विकास शर्मा की जीत के लिए गुरूद्वारा में अरदास भी कराई गयी।
इस दौरान भाजपा प्रत्याशी विकास शर्मा ने कहा कि प्रदेश की धामी सरकार ने सिख समाज के हित में कई बड़े फैसले लिये हैं, उन्होंने कहा कि तराई को आबाद करने में सिख समाज का बहुत बड़ा योगदान है। प्रथम गुरु गुरुनानक से लेकर दशमेश गुरुओं के आशीर्वाद से यह धरती लगातार कृषि, उद्योग एवं विकास की दृष्टि में लघु भारत का संदेश पूरे विश्व में दे रही है। उन्होंने कहा कि कहा कि सिख समाज की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रपुर में विभाजन विभषिका स्मृति स्थल का निर्माण कराये जाने की घोषणा की है। साथ ही सिख समाज की आनन्द कारज एक्ट की मांग को भी पूरा करने के लिए सरकार फैसला ले चुकी है। उन्होंने कहा कि शहर में सिख समाज से जुड़ी जो भी समस्याएं हैं उन्हे ंमुख्यमंत्री धामी जी से मिलकर समाधान कराया जायेगा।
उन्होंने स्वागत के लिए गुरूद्वारा प्रबंध कमेटी और सिख समाज के गणमान्य लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। जनता के आशीर्वाद से मेयर बनने के बाद रूद्रपुर के विकास में चार चांद लगाये जायेंगे। गुरूद्वारे में स्वागत के पश्चात भाजपा प्रत्याशी ने मुख्य बाजार क्षेत्र में जनसंपर्क कर व्यापारियों से आशीर्वाद भी लिया। उन्होंने आगामी 23 जनवरी को भाजपा के पक्ष में भारी मतदान की अपील की।
इस दौरान वार्ड 28 मुख्य बाजार पार्षद प्रत्याशी संदीप अनेजा, गुरुद्वारा सिंह अध्यक्ष सरदार जोगेंदर सिंह,उपअध्यक्ष गुरमीत सिंह बाटला, जनरल सेकेट्री सरदार रसपाल सिंह हैप्पी, कोषाध्यक्ष सरदार अजमेर सिंह,सचिव हरजीत सिंह,स्टेज सेकेट्री गुरशरण सिंह, सुरमुख सिंह विर्क, सरदार राम सिंह वेदी, सरदार अजीत सिंह चाचू, हरविंदर सिंह जॉनी, जसवीर सिंह बठला, इंद्रजीत सिंह, जोगेंदर सिंह मोगा गुरप्रीत सिंह बथेला, जॉनी सिंह, पंकज शर्मा, गुरमुख सिंह, धर्मेंद्र मेहता, विवेक सक्सेना, अंशुल गुप्ता, धर्मेंद्र साहनी आदि समेत तमाम लोग मौजूद थे।