पिथौरागढ़ निवासी कुंदन सिंह के परिवार को 10 लाख की आर्थिक सहायता का चेक जारी , अब बलूनी का मिशन उनके एक परिजन को दिल्ली सरकार में मिले नौकरी , उत्तराखंड ऐसा होता है नेता जो कहा वो करना है..
राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने कल दिल्ली के उपराज्यपाल श्री अनिल बैजल से मिंटो ब्रिज जलभराव में जान गंवाने वाले पिथौरागढ़ निवासी कुंदन सिंह के परिवार को आर्थिक सहायता वह सरकारी नौकरी का अनुरोध किया था । आज कुंदन सिंह की पत्नी श्रीमती मुन्नी देवी के नाम 10 लाख की आर्थिक सहायता का चेक द्वारा जारी कर दिया गया है। उपराज्यपाल के कार्यालय द्वारा बलूनी को अवगत कराया गया और उसकी एक प्रति मेल द्वारा प्रेषित की गई।
सांसद बलूनी ने उप राज्यपाल महोदय से अनुरोध किया है कि आर्थिक सहायता की राशि लेने उनके परिवार को दिल्ली ना बुलाया जाये, वे दिल्ली आने की स्थिति में नहीं है। बल्कि जनपद पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी के माध्यम से उन्हें उक्त राशि पहुंचाई जाये। साथ ही उन्होंने उपराज्यपाल जी से अपने अनुरोध को भी दोहराया कि उनके एक परिजन को दिल्ली सरकार में नौकरी प्रदान की जाये, क्योंकि कुंदन सिंह ही अपने माता-पिता पत्नी और बच्चों के पोषक थे।
उनके निधन के बाद उनके परिवार पर जीवनयापन का बड़ा संकट है।