पीयूष वालिय
हरिद्वार लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी अम्बरीष कुमार जी का घाड़ क्षेत्र के गांव रसूलपुर टोंगिया में एक बैठक का आयोजन किया गया पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बरखा रानी व यूथ कांग्रेस जिला महासचिव शारिक अली के नेतृत्व में किया गया। जिसकी अध्यक्षता ठेकेदार रामलाल जी ब्लॉक अध्यक्ष आदेश कटारिया ने की और संचालन जिला पंचायत सदस्य विजयपाल जी ने किया। बुग्गावाला में कांग्रेस चुनाव कार्यालय का भी किया उद्घाटन इस मोके पर मुख़्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष तेल्लूराम ,जिला पंचायत सदस्य रोशनलाल,वरुण बालियान,ग्राम प्रधान ओमपाल,प्रधान कँवर पाल सिंह , मेहराब चौधरी ,सुविन्दर , चमनलाल, अमित कुमार भगत,गुरमीत सिंह,शुर्यकांत,सुमित सैनी, सुनील कुमार,राशिद सिद्दीकी,विशाल खेरवाल,समय सिंह,शेर सिंह,राकेश कुमार,आदि मौजूद रहें