देहरादूनः प्रदेश में हुए 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की छात्रवृत्ति घोटाले मामले में मंगलवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुए।  सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार से मामले में शपथपत्र न देने पर नाराजगी जताई, कोर्ट ने प्रदेश सरकार को 8 अक्टूबर तक का समय दिया है, अब दो दिन के भीतर त्रिवेंद्र सरकार को कोर्ट में शपथ पत्र पेश करना होगा।

वहीं छात्रवृत्ति घोटाला मामले में आप आदमी पार्टी ने एक बार फिर त्रिवेंद्र सरकार को घेरा है। ‘आप’ प्रवक्ता नवीन पिर्शाली ने कहा कि  2017 में प्रदेश सरकार के संज्ञान में मामला आने के बाद एक कमेटी गठित की गई थी लेकिन कमेटी ने यह कहकर मामले को रफा दफा करने की कोशिश की कि घोटाला हुआ ही नहीं। आम आदमी पार्टी ने सवाल उठाया है कि प्रदेश सरकार ने कॉलेजों के खातों में बिना वैरिफिकेशन के करोड़ों रुपये की छात्रवृत्ति जमा क्यों कराई। जबकि ज्यादातर कॉलेज नेताओं के सगे संबंधियों से तालुकात रखते हैं।

आम आदमी पार्टी ने कहा कि समाज कल्याण विभाग के इस घोटाले में लगभग 500 करोड़ से ज्यादा के घपले की आशंका है। वहीं त्रिवेंद्र सरकार का नर्म रुख यह बताता है कि बच्चों के भविष्य से हुए खिलवाड़ से उनका कोई सरोकार नहीं है, त्रिवेंद्र सरकार ने जांच के नाम पर कमेटी गठित कर अपना पल्ला झाड़ लिया है।