उत्तराखंड में भाजपा नेता को खूब लोगो ने दौड़ाया , नेता ने घर की तीसरी मंजिल पर चढ़कर बचाई जान देखे पूरा वीडियो 

ख़बर रुद्रप्रयाग जनपद के उखीमठ से है जहां आज देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर तीर्थ पुरोहितों का प्रदर्शन व विशाल रैली थी। 

 

वही तीर्थ पुरोहितों की विशाल रैली का समर्थन करने पहुंचे भाजपा नेता व सतपाल महाराज के करीबी पंकज भट्ट को तीर्थ पुरोहितों का भारी विरोध का सामना करना पड़ा है।

 बता दे कि तीर्थ पुरोहितों में आक्रोश इतना ज्यादा था कि पकज को एक तीन मंजिला मकान के छत पर चढ़कर अपनी जान बचाकर भागना पड़ा। इस दौरान लोगों ने इसका वीडियो बना दिया और यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। आक्रोशित तीर्थ पुरोहितों ने बीजेपी नेता पंकज भट्ट पर हाथापाई भी की है। तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि भाजपा नेता पंकज भट्ट द्वारा तीर्थ पुरोहितों की रैली को विफल करने के लिए अपनी गाड़ी को सड़क पर लगा कर चला गया था, काफी देर तक गाड़ी को हटाने की मांग की गई लेकिन वह नहीं आए जिस कारण पूरे पंडा समाज ने उनका विरोध किया है।दरअसल बीते 32 दिनों से तीर्थ पुरोहितों व केदार घाटी के लोगों का केदारनाथ में धरना प्रदर्शन चल रहा है आज इसी आंदोलन को लेकर उखीमठ बाजार से तहसील तक तीर्थ पुरोहितों की आक्रोशित रैली थी उसी दौरान बीजेपी नेता द्वारा लगाई गई गाड़ी को रास्ते सेना हटाने पर आक्रोशित आंदोलनकारियों ने बीजेपी नेता को यहां खूब दौड़ाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here