विधायकों के प्रस्तावों पर कार्यवाही को 2 आईएस अधिकारियों की नियुक्ति सराहनीय कदम:भट्ट
देहरादून 22 अक्टूबर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विधायको के प्रस्तावों पर गंभीरतापूर्वक कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए दो आईएस अधिकारियों की तैनाती का स्वागत किया है । उन्होंने दलगत भावना से ऊपर उठकर लिए इस निर्णय के लिए मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए कहा कि नोडल अधिकारियों के होने से जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रेषित जनसरोकार व विकास के कार्य तीव्र गति से सम्पन्न होंगे । उन्होंने विपक्षी विधायकों से भी अपील की है कि वह भी सीएम के इन प्रयासों में सहयोग कर अधिक से अधिक क्षेत्रीय विकास के कामों का क्रियान्वयन करवाएं ।
भट्ट ने कहा की मुख्यमंत्री धामी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मूलमंत्र सबका साथ, सबका विकास , सबका विश्वास एवं सबका प्रयास के सिद्धांत पर कार्य कर 2025 तक उत्तराखण्ड को देश के सबसे अग्रणी राज्य बनाने के विजन साकार करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। इसका सबसे ताजा उदाहरण है सभी पार्टियों के विधायकों द्वारा उठाये या अग्रसारित किये कार्यों के शीघ्र निस्तारण के लिए गढ़वाल व कुमायूं मंडल स्तर पर दो आईएएस अधिकारियों को जिम्मेदारी सौपना। प्रदेश के विकास के लिए बिना किसी भेदभाव के सबके सहयोग की मंशा इससे पूर्व तब भी स्पष्ट हुई थी जब उन्होंने सभी विधायकों से अपने क्षेत्र के विकास के लिए 10-10 योजनाएं मांगी थी । उन्होंने उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री की इन कोशिशों में विपक्षी पार्टी के विधायक भी पूर्णतया सहयोग करेंगे क्योंकि 2025 तक उत्तराखंड को देश के श्रेष्ठ राज्यों की सूची में लाना मात्र भाजपा का ही नही, अपितु सभी लोगों का लक्ष्य होना होना चाहिये।