श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं
ने अन्नपूर्णा वाहन से बांटी भोजन सामग्री
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय की अनूठी पहल, प्रत्येक शनिवार को चलाएंगे अन्नपूर्णां वाहन
विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना हर शनिवार को जरूरतमंदों को बांटेगी भोजन सामग्री
देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई (एन.एस.एस) की ओर से अनूठी पहल की गई है। एन.एस.एस. के छात्र-छात्राएं प्रत्येक शनिवार को विश्वविद्यालय का अन्नपूर्णां वाहन लेकर दून के विभिन्न हिस्सों का भ्रमण करेंगे व जरूरतमंद लोगों को निशुःल्क राशन व भोजन साम्रगी उपलब्ध करवाएंगे। इस पहल का उद्देश्य एनएसएस के छात्र-छात्राओं में समाज सेवा की अलख जगाना है व जरूरतमंद लोगों की मदद करना है। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलपाधिपति श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई के छात्र-छात्राओं व अध्यापकों को इस पहल के लिए बधाई दी। यह जानकारी श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के एनएसएस प्रभारी डॉ दीपक सोम ने दी।
शनिवार को श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ उदय सिंह रावत ने अन्नपूर्णां वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। शनिवार को अन्नपूर्णा वाहन देहरादून के जाखन स्थित चेतना बस्ती में एनएसएस की टीम ने भोजन सामग्री देकर अभियान की शुरूआत की। डॉ दीपक सोम ने जानकारी दी कि हर शनिवार को विश्ववि़द्याला का अन्नपूर्णां वाहन देहरादून के अलग अलग क्षेत्रों में निकलेगा। अन्नूपूर्णां वाहन को संचालित करने के लिए श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के एनएसएस इकाई के छात्र-छात्राएं हर सम्भव सहयोग कर रहे हैं। इस मुहिम को सफल बनाने में डॉ गीता रावत, हिमानी रावत, शोभेन्द्र प्रताप, अंकित सजवाण, अनीषा, साहिल भट्ट, जैद मिलक, विशाल यादव आदि का विशेष सहयोग रहा।