9 सितम्बर
Kedarnath Yatra 2022: अब तक 11 लाख तीर्थयात्री कर चुके दर्शन, दीपावली तक हेली सेवा की ऑनलाइन बुकिंग फुल
मानसून के सुस्त पड़ने के साथ ही चारधाम यात्रा में फिर से तीर्थयात्रियों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई है। इसका अंदाज इससे लगाया जा सकता है कि दीपावली तक केदारनाथ हेली सेवा की ऑनलाइन बुकिंग फुल हो चुकी है। केदारनाथ धाम में इस साल अब तक 11 लाख तीर्थयात्री दर्शन कर चुके हैं। इसमें 92 हजार यात्री हेली सेवा के माध्यम से केदारनाथ पहुंचे।
उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने मानसून थमने के बाद एक सितंबर से केदारनाथ हेली सेवा की ऑनलाइन बुकिंग शुरू की थी। जिसमें 16 सितंबर से 24 अक्तूबर तक के लिए टिकटों की बुकिंग की गई। एक सप्ताह के भीतर ही दीपावली तक ऑनलाइन बुकिंग फुल हो गई है। हेली सेवा से केदारनाथ जाने की योजना बना रहे तीर्थयात्रियों को ऑनलाइन टिकट नहीं मिल रही हैं।
तीर्थयात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए फिर से केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाएं भी शुरू कर दी गई हैं। गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा से केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा संचालित होती है। यूकाडा ने प्रतिदिन की क्षमता के आधार पर 70 प्रतिशत टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था की है। जबकि 30 प्रतिशत टिकट हेली कंपनियों के माध्यम से ऑफलाइन बुक की जाती है। गढ़वाल मंडल विकास निगम की वेबसाइट https://heliservices.uk.gov.in पर केदारनाथ हेली सेवा के लिए ऑनलाइन बुकिंग की जाती है।