12
प्रदेश में छह हजार एकड़ का लैंड बैंक तैयार, जानें भू-कानून सहित इन मुद्दों पर सीएम के जवाब
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भू कानून, महिलाओं और राज्य आंदोलनकारियों के क्षैतिज आरक्षण, पलायन और स्वरोजगार से जुड़े प्रश्नों के जवाब दिए। मुख्यमंत्री धामी ने इस दौरान बताया कि प्रदेश में छह हजार एकड़ का लैंड बैंक तैयार कर लिया गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने प्रदेश में 6000 एकड़ भूमि का लैंड बैंक तैयार कर लिया है। 57 स्थानों पर भूमि चिह्नित की गई है, जिसमें औद्योगिक इकाइयों के साथ फाइव स्टार होटल, फिल्म सिटी और कोटा की तर्ज पर कोचिंग हब तैयार होगा।