25 अगस्त
सीबीआई जांच के सवाल पर सीएम बोले-युवाओं के भविष्य से नहीं होगा खिलवाड़, सभी विकल्प खुले
मुख्यमंत्री ने दोहराया कि पुलिस को जांच में और अधिक तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। सरकार इस मामले में बेहद सख्त है।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग परीक्षा के पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई से कराने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी विकल्प खुले हैं। उन्होंने कहा कि राज्य की एजेंसी (एसटीएफ) जांच कर रही है, यदि कोई कमी मिलती है तो अन्य विकल्प खुले हैं। गुरुवार वे पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने दोहराया कि पुलिस को जांच में और अधिक तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। सरकार इस मामले में बेहद सख्त है। घोटालों की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार परीक्षार्थियों का अहित नहीं होने देगी। जिन लोगों ने हमारे बेटे-बेटियों के भविष्य से खिलवाड़ करने की कोशिश की है, उन्हें किसी भी सूरत में नहीं छोड़ा जाएगा।