भ्रष्टाचार पर मुख्यसेवक धामी का बड़ा प्रहार: रामविलास यादव के सस्पेंशन के हुए आदेश,दिया संदेश भ्रष्टाचार में लिप्त किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा
उत्तराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर आय से अधिक सम्पति अर्जित करने के आरोपी वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राम विलास यादव को मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सस्पेंड किया जा चुका है
हाईकोर्ट के आदेश के बाद आइएएस राम विलास यादव आज विजिलेंस दफ्तर पहुंचे थे और अपना पक्ष रखा। आपको बता दें कि एक दिन पहले ही उत्तराखण्ड हाई कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक के मामले पर सुनवाई की और विजिलेंस के सामने पेश होने को कहा। अब इस मामले की अगली सुनवाई 23 जून को होगी। लेकिन सुनवाई से पहले ही शासन द्वारा आईएएस अधिकारी रामविलास यादव को सस्पेंड कर दिया गया है
पिछले दिनों राम विलास यादव के देहरादून और लखनऊ के कई ठिकानों पर विजिलेंस ने एक छापेमारी की कारवाई भी की थी। आय से 500 गुना ज्यादा संपत्ति एकत्र करने के मामले में विजिलेंस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और इसकी जांच चल रही है। विजिलेंस के छापे में तमाम संपत्तियों का खुलासा भी हुआ है। 30 जून के रिटायर हो रहे ऐसे में अब अफसर पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है