well done Mr CM ..लेकिन ऐसे मठाधीशों की कमी नहीं यहां, सबको लगाइए ठिकाने
सुना है नौजवान सूबेदार साहब ने आज भ्रष्टाचार के एक मठ के बड़े मठाधीश को फिलहाल पैदल कर डाला है, अफसरशाही से चलने वाले इस सूबे में ऐसी कार्रवाई किसी दुस्साहस से कम नहीं,इस दुस्साहस के लिए पुष्कर जी निःसंदेह बधाई के पात्र हैं।
अव्वल, तो ऑनलाइन के डिजिटल दौर में आरटीओ जैसे कार्यालय की प्रासंगिकता तकरीबन खत्म सी हो गयी है लेकिन इसके बावजूद यह विभाग भ्रष्टाचार व दलाली के टॉप टेन मठों में से एक है। ऐसे में उम्मीद की जानी चाहिए कि इस फौरी कार्रवाई से अन्य मठों में भी थोड़ी खलबली अवश्य मचेगी
मुख्यमंत्री जी, भ्रष्टाचार के बड़े अड्डों में आम तौर पर लोनिवि, ऊर्जा, सिंचाई, परिवहन जैसे महकमों का नाम लिया जाता है, लेकिन इस सूबे में वन, कृषि, पशुपालन, स्वास्थ्य, सहकारिता जैसे महकमों में खामोशी से बड़े पैमाने पर वारे-न्यारे करने का खेल जारी है, जिनका जिक्र पब्लिक डोमेन में न के बराबर होता है।
उम्मीद है भगवान विष्णु के कूर्मावतार एवम शिव के क्रान्तेश्वर स्वरूप की धरती चंपावत से जब आप जनता जनार्दन के आशीर्वाद के फलस्वरूप चुनावी जंग फतह कर राजगद्दी पर विराजमान होंगे तो निश्चित ही अन्य मठों के महा भ्रष्टाचारी, महा कदाचारी, दुर्दांत मठाधीशों को भी बाहर का रास्ता अवश्य दिखाएंगे।