खटीमा में : विधानसभा चुनाव में खटीमा से सीएम धामी को मिली हार का यहां ग्रामीणों ने सांकेतिक जलसमाधि लेकर किया प्रायश्चित
खटीम में 22 पुल की उप शारदा नहर पर सिसैया, बंदा झनकैया, झाउपरसा, बगुलिया, मेलाघाट, ऊंचीबगुलिया के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के खटीमा चुनाव हारने के कारण जल समाधि लेकर प्रश्चित किया।
नेपाल सीमा से लगे 22 पुल की उप शारदा नहर पर सिसैया, बंदा झनकैया, झाउपरसा, बगुलिया, मेलाघाट, ऊंचीबगुलिया के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के खटीमा चुनाव हारने के कारण जल समाधि लेकर प्रश्चित किया
जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के फोन पर बात करने के बाद ही उन लोगो ने अपना आंदोलन स्थगित किया
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हार जीत चुनाव में लगी रहती है, जनता का जनादेश मेरे सिर माथे खटीमा के विकास के लगातार कार्य करता रहूंगा