इरफान अहमद
 रुड़की। भीम आर्मी के संस्थापक एडवोकेट चन्द्रशेखर आजाद रावण शनिवार को रुड़की में बहुजन सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। सम्मेलन में मुख्य चार बिंदुओं पर चर्चा होगी। सम्मेलन को सफल बनायें जाने के लिए भीम आर्मी कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हैं।
रुड़की के प्रशासनिक भवन में पत्रकार वार्ता के दौरान भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने कहा कि 23 फरवरी दिन शनिवार को रुड़की के नेहरू स्टेडियम में विशाल बहुजन सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि भीम आर्मी के संस्थापक एडवोकेट चन्द्रशेखर आजाद जनसभा को सम्बोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में चार बिंदुओं पर चर्चा होगी जिसमें 2 अप्रैल को भारत बन्द के दौरान बहुजन समाज के जिन लोगों पर मुकदमें दर्ज हुए वह वापस किये जायें। 13 प्वाइंट रोस्टर प्रणाली का वापस लिया जाए। देश मे महिलाओं पर हो रहे अत्याचार व उत्पीड़न पर रोक लगाई जाए और दोषियों को सजा दी जाए।इसके साथ ही प्रमोशन में आरक्षण को लागू किये जाने की मांग भी सम्मेलन में उठेगी। उन्होंने बताया कि हजारो की संख्या में लोगों की भीड़ इस सम्मेलन में जुटेगी। वार्ता में जिलाध्यक्ष प्रमोद महाजन, परमवीर सिंह, बीडी कर्णवाल, रविकांत, अम्बरीश कपिल, मदन सिंह, सुशील पाटिल, प्रेम सिंह, परवीन कुमार आदि लोग मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here