22 वर्षों में उत्तराखंड सहकारिता विभाग में सबसे बड़े बैंक भर्ती घोटाले में मंत्री जी जवाब तो बनता है।
👉सहकारिता मंत्री मा० Dhan Singh Rawat जी को क्यों बचा रहे हैं अफसर ?
👉जो भी भर्ती हुई उसमें इतना बड़ा घोटाला बिना सहकारिता मंत्री जी के असम्भव
👉भाजपा विधायकों व मंत्रियों ने आरोप लगाया कि 10 10 लाख लिए जा रहे हैं भर्तियों में ,उस समय मंत्री जी व अधिकारियों ने कहा कि गुमराह किया जा रहा है। लेकिन अब जांच में दिख रहा कि बड़ा खेल हुआ है इसका मतलब इसमें मंत्री जी व अधिकारी भी सम्मिलित थे।
👉ये जांच तब शुरू हुई जब भाजपा नेताओं ने आरोप लगाए
👉नैतिकता के आधार पर मंत्री जी को इस्तीफा देना चाहिए।
इस तरह से शोसल मीडिया में सब वायरल है
बाकी अब देखना ये है कि ईमानदारी का दम भरने वाली धामी सरकार क्या करती है?