भगवान पुर प्रभारी मुकर्रम मलिक
 सह संपादक अमित मंगोलिया
गंगोह पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेन्द्र सिंह को देवबन्द पुलिस क्षेत्राधिकारी बनाये जाने पर उन्हें कोतवाली परिसर में भाव भीनी विदाई दी गई और उनकी सेवाओं, व्यवहार और कार्यशैली को सराहा गया।
कोतवाली परिसर में आहूत संक्षिप्त समारोह में वक्ताओं ने सीओ राजेन्द्र सिंह की कार्यप्रणाली की सराहने करते हुए कहा कि उनके लगभग 16 माह के कार्यकाल में एक भी अवसर ऐसा नही आया, जबकि उनके पास आने वाले एक भी व्यक्ति असंतुष्ट होकर लौटा हो। वक्ताओं में प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविन्द टेबक, महामंत्री श्रवण शर्मा, नौशाद चौधरी, कोतवाल अरुण कुमार सिंह रहे। अपने जवाब में सीओ राजेन्द्र सिंह ने कहा कि कार्य में सफलता सभी के सहयोग से मिलती है। अपने सहयोगियों के साथ ही उन्होंने पत्रकारों व अधिकांश राजनीतिक लोगों के साथ ही जनता की सराहना करते हुए कहा कि जिस तरह कुछ लोगों ने गंगोह को हव्वा बना रखा है, यहां ऐसा कुछ नही है। अधिकांश लोग कोआपरेटिव नेचर के है। सीओ राजेन्द्र सिंह का फूलमालाओं से विदाई देने वालों में प्रधान संजय कम्हेडा, एसएसआई राधेश्याम, एसआई अनिल कुमार, जयराम शर्मा, डाॅ. राकेश गर्ग, राजेश्वर शर्मा, भारत गर्ग, सुरेन्द्र अरोडा, सुहैल खान, उमंग गर्ग, हन्नी बजाज सहित तमाम स्टाफ मौजूद रहा। इस अवसर पर उन्हें स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here