संपादक अमित मंगोलिया
देवबन्द में बेहद ही उत्कृष्ट व सराहनीय सेवा देने के बाद देवबन्द से ट्रांसफर हुई एस डी एम ऋतु पुनिया जी को पीलीभीत का सिटी मजिस्ट्रेट नियुक्त होने पर शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते सपा के जिला उपाध्यक्ष सिकन्दर अली व सपा नेता हाजी जिंदा हसन।
इस अवसर सपा नेता सिकन्दर अली ने कहा कि एस डी एम ऋतु पुनिया बेहद ही ईमानदार व सरल स्वभाव की बोल्ड लेडी थी जिन्होंने देवबन्द की जनता को सुलभ न्याय दिया और बिना किसी दबाव के काम किया और समाज मे एक साहस व अपने व्यक्तित्व का परिचय देकर देवबन्द की जनता के दिलो को जीता देवबन्द के सभ्य व आमजन कभी ऋतु पुनिया जी को भुला नही पाएंगे इस अवसर पर उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और ईश्वर से प्रार्थना की ईश्वर जल्द ही उन्हें सहारनपुर में ADM के रूप मे वापस लाये ऋतु पुनिया जी ने समाज की आखरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति के चेहरे पर भी मुस्कान लाने का काम किया देवबन्द की जनता उन्हें कभी भूल नही पायेगी।.
भगवानपुर प्रभारी मो मुकर्रम मलिक