उत्तराखंड के चुनावी रण में जहाँ राजनैतिक दलों को छोड़ कर कार्यकर्ता एक दूसरे दल में जा रहे है, तो वहीं आज बीजेपी और बसपा के कार्यकर्ताओं ने प्रीतम सिंह एवं कांग्रेस प्रत्याशी गौरव सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस का दामन थाम लिया है। बसपा के पूर्व प्रत्याशी हरविंदर सिंह सैनी के साथ बसपा के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थाम कोंग्रेस को मजबूत करने का संकल्प लिया।
इस दौरान हरविंदर सिंह सैनी ने कहा कि आज 25 साल बाद हमारी कांग्रेस में घर वापसी हुई है। और हमें खुशी है कि कांग्रेस ने स्थानीय निवासी को प्रत्याशी बनाया है, जिससे क्षेत्र में खुशी है। और निश्चित ही डोईवाला में कांग्रेस जीतेगी, और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी।
नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि जितने भाजपा ने वादे किए थे उन पर भाजपा खरी नहीं उतर पाई। भाजपा ने वादे किए थे कि हम महंगाई काम करेगे, बेरोजगारों को रोजगार देगे, मगर ये सिर्फ जुमले थे जो पूरे नहीं हो पाए है। उन्होंने कहा कि बीजेपी अपना घोषणा पत्र लॉन्च नहीं कर पा रही है। अब भाजपा के जुमलों को जनता समझ चुकी है, ओर निश्चित ही उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।