श्रीनगर : उत्तराखंड चुनाव के मतदान में अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में इस चुनावी दौर में आरोप प्रत्यारोप की राजनीति तेज हो गई है. कांग्रेस और भाजपा नेता एक-दूसरे पर निशाना साधने में लगे हुए हैं. इसी बीच कार्यकर्ताओं से बातचीत करने पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा मंत्री धन सिंह रावत अपने पांच सालों का हिसाब जनता के बीच रखे और बताए कि उन्होंने किस तरह नगर पालिका को अस्थिर करने का कार्य किया. किस तरह से उन्होंने लोकतंत्र की हत्या की है.गोदियाल ने कहा कि श्रीनगर में डॉ. धन सिंह रावत ने जनता द्वारा चुनी गई पालिका को भंग करने की साजिश रची. उन्होंने कहा सत्य की हमेशा जीत होती है. जिसका नतीजा रहा कि आज फिर पालिका बहाल हो चुकी है. भाजपा उनके आय और आय के स्रोत के बारे में अनाप शनाप अफवाहें फैला रही है. लेकिन हकीकत यह है कि उन्होंने ठेली लगाकर मेहनत करके अपना मुकाम हासिल किया है. शर्म तो भाजपा को आनी चाहिए, जिन्होंने अपनी आय का स्रोत अपना मंत्री पद बताया है.वहीं, कांग्रेस के इन आरोपों का डॉ. धन सिंह रावत ने खंडन किया है कि उन्होंने अपनी एजुकेशन कोई गलत तरीके अपनाए हैं. उन्होंने कहा कि अगर सरकार और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत को उनकी एजुकेशन में कोई शक है तो वो जांच करवा सकते हैं. वो हर किसी जांच के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि वे विकास को लेकर बहस करना चाहते हैं. अगर, डॉ. धन सिंह रावत विकास को लेकर बेहस करें तो वे एक मंच पर उनसे बहस कर सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here