कांग्रेस ने अपनी दूसरी लिस्ट फाइनल कर दी है और इस लिस्ट में जो सबसे बड़ा नाम था वह था हरीश रावत का हरीश रावत रामनगर से चुनाव लड़ने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मैंने राजनीति का अ आ क ख रामनगर से ही सीखा है
देश और प्रदेश की सेवा के बाद अपने गुरु स्थान की सेवा में उपस्थित हूँ
रामनगर के विकास के लिए मेरे मन में एक बहुत बड़ी कल्पना है रामनगर में जो विकास नहीं हो पाया उस विकास को करूंगा उस सकल्प के साथ रामनगर जा रहा हूँ रामनगर का जो मेरे ऊपर कर्ज है इसे उतारने की कोशिश करूंगा
गाव गरीब घर की सभी योजनाएं सुनी हो गई है वे मुझे पुकार रही है
हरीश रावत ने कहा हमारे पास आखरी मौका है राज्य आंदोलन के मूल्यों की फिर से पुनः स्थापना कर सके उसके लिए में समर्पित हूँ
साथ ही उनसे जब यह पूछा गया कि अब वह रंजीत रावत को किस तरह से मनाएंगे तो उन्होंने कहा वह मेरे छोटे भाई हैं और बहुत ही होनहार व्यक्ति हैं मैं तो उन्हें शुभकामना के अलावा और क्या दे सकता हूं।