हरिद्धार ब्यूरो
हरिद्वार इकट्ठे होकर पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त नारे बाजी की भेल कर्मचारियों का कहना था हम अपने जवानों की शहादत बेकार नहीं जाने देंगे। भेल कर्मचारियों ने एक कैंडल मार्च निकाला जो कि स्वर्ण जयंती पार्क से लेकर सेक्टर 4 चौराहे तक पुनः स्वर्ण जयंती पार्क तक निकाला स्वर्ण जयंती पार्क में बने स्वर्ण जयंती स्मारक पर एक सभा की जिसमें 2 मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। कपिल सिंह,देवेंद्र कुमार , विवेक कौशिक, तुषार गौड़ ,सूर्यांश चौहान ,कुलभूषण यादव ,राजेश बिष्ट ,शोभित चौहान ,अनिल कुमार, विनोद सिंह, कन्हैया पाठक ,आलोक कुमार ,तरुण सैनी ,सत्येंद्र गुप्ता ,सचिन चौहान पंकज चौहान ,रमेश बाबू ,रामचंद्र राजेंद्र कुमार ,लोकेश चौहान अनूप धीमान, चंद्रपाल सत्येंद्र गणेश कुमार,राजेश मिश्रा ,महेश हिमांशु वालिया,गौरव धीमान मुनव्वर त्यागी,राजेश गौड़, मुकेश कुमार, निर्मल मेसी,गिरिराज, प्रीतम जाट ,राकेश कुमार ,तुषार त्यागी हिमांशु चौहान, प्रिंस पंडित जी अश्वनी कुमार, पंकज कुमार ,देवेंद्र कुमार आशीष चौहान, विनोद मौर्य शशी यादव ,विद्या यादव ,आशीष कौशिक,चमन चौहान,शुभम भारद्वाज, अतुलकर उदित गोपाल आदि ने शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की ।