108 के DPO ने अपने 108 के एंबुलेंस के ग्रुप में एक SMS डाला जिसमें चिन्हित अस्पतालों के नाम डाले हैं और बोला है की कोई भी एंबुलेंस वाला इन अस्पतालों में मरीज नहीं डालेगा क्योंकि ये अस्पताल के संचालक DPO को कमीशन नहीं देते है तो DOP ने इन अस्पताल को मरीज ना भर्ती करने की अपील की हैं DPO मोटी रकम लेकर दूसरे अस्पतालों में मरीज भेजते हैं
जनता से अनुरोध हैं की अपनी मर्जी से अस्पताल जाए 108 के कहने व किसी और के झांसे में न आए